जमशेदपुर से सटे सरायकेला जिले में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला, जहां कांड्रा थाना अंतर्गत चौंका मुख्य मार्ग पर हाईवा और ट्रक में जोरदार टक्कर हुई, इस घटना में दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए, वहीं दोनों वाहन के दो चालकों कि दर्दनाक मौत हो गई,
खलासी गंभीर रूप से घायल हो गए, घटना के बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला हालांकि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और वहां के स्थानीय लोगों की मदद से जेसीबी के माध्यम से दोनों वाहनों को हटाया गया, टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों चालक वाहनों में फंसे हुए थे कड़ी मशक्कत के बाद दोनों चालकों के शव को निकाला गया,
पुलिस दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की कार्रवाई कर रही है ।