धूल गुर्दे से त्रस्त ग्रामीणों ने मिट्टी ढुलाई कार्य रोका, कंपनी के मनमानी पर कार्रवाई की मांग
इरकॉन कंपनी एवं इसके सहयोगी मिलेनियम कंपनी कर्मियों का आतंक से ग्रामीण क्षुब्द
राष्ट्र संवाद संवाददाता
चतरा: टंडवा क्षेत्र के घनगड्डा में धूल गुर्दे से परेशान धनगड़ा गांव के ग्रामीणों ने मिट्टी ढुलाई कार्य बाधित कर नाराजगी जाहिर की है। धनगड़ा गांव में शिवपुर कठौतिया रेलवे लाइन का मिट्टी भराई कार्य किया जा रहा है।निर्माण एजेंसी इरकॉन के सहयोगी मिलेनियम कंपनी द्वारा ग्रामीण सड़क व ग्रामीणों द्वारा बनाई गई निजी सड़क और किसानों के खेत होकर जबरन सैकड़ो हाइवा वाहनों का परिचालन किया जा रहा है। जिससे धूल कण लोगो के घरों तक पहुच रही है तथा जान माल का हमेशा संभावना बनी रहती थी।मिलेनियम कंपनी कर्मियों के दोहरी नीति से ग्रामीण खासे नाराज है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से शेष भूमि का मुआवजा भुगतान की अविलंब मांग की है। उपस्थित आक्रोशित ने कहा कि जहा कोयला वाहनों से कोयले के पाउडर हलख तक पहुच रहे है अब धूल मिट्टी भी रसोई घरो घुस रहा है।हम अपनी पीड़ा किन्हें सुनाए ।ग्रामीणों ने जिले के उपायुक्त समेत अन्य संबंधित अधिकारियों से संज्ञान लेने की मांग की है। हालाकि ग्रामीणों ने स्थानीय मुखिया अरबिंद सिंह,विधायक उजव्वल दास को भी जानकारी दी गई है। अब देखना दिलचस्प होगा कंपनी से मैनेज किया जाता है या कंपनी पर नकेल कसा जाता है।