मनचला को ग्रामीणों ने पकड़कर किया पुलिस के हवाले
चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
भगवानपुर ( बेगूसराय ) तेयाय ओपी क्षेत्र के खंझापुर पाली गांव मे नवालिक के साथ छेड़खानी का मामला प्रकाश मे आया है । प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार को दोपहर लगभग 12 बजे उक्त गाँव के दलित परिवार की लगभग 14 वर्षीय नवालिक लड़की उक्त गाँव स्थित गजगोढी गाछी शौच के लिए गई थी, तभी गाँव के ही शिवम कुमार सिंह बुरी नियत से छेड़छाड़ करना आरंभ कर दिया तथा लड़की के चीख पुकार सुनकर परिजन और ग्रामीण पहुंचे । लड़की द्वारा विरोध करने पर उक्त मनचला ने उसे पीटने लगा, तभी ग्रामीण ने उक्त युवक को पकड़कर पुलिस को सूचना दी, पुलिस के सामने पीड़ित लड़की ने उक्त युवक पर छेड़खानी करने तथा विरोध करने पर मारपीट करने का आरोप लगाई । ग्रामीणो ने उक्त युवक को पुलिस के हवाले कर दिया । उक्त बावत पीड़ित नवालिक लड़की की मां रिंकु देवी ने थाने मे प्राथमिकी दर्ज कराई है ।वही पुलिस ने थानाकांड संख्या 88/21दर्ज कर शिवम कुमार सिंह को एस आई राम प्रकाश प्रसाद ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।