रन फॉर सद्भावना की टीम गठित विकास सिंह, अध्यक्ष महासचिव धर्मेंद्र कुमार
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रन फॉर सद्भावना जो कि विगत 10 वर्षों से हो रही है यह दौड़ साकची गोल चक्कर से होते हुए मोदी पार्क में खत्म होती है इसका आगाज हो चुका है चुकी छठ पूजा के मद्देनजर देखते हुए अब 1 नवंबर को होगी ,इसकी जानकारी रन फॉर सद्भावना के अध्यक्ष विकास सिंह ने अपने के के आवास कार्यालय साकची से उक्त जानकारी दी । आज इस संस्था की दूसरी बैठक में सर्व समिति से यह निर्णय लिया गया की पूरी कमेटी का विस्तार होगा और पूरी कमेटी ने मिलकर विकास सिंह को अध्यक्ष ,
कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में उदित अग्रवाल एवं धर्मेंद्र कुमार को महासचिव का दायित्व सौंपा । साथ ही सचिव के रूप में मोहम्मद सदान हुसैन ,कुंदन कुमार एवं कोषाध्यक्ष के रूप में ऋषभ सिंह को जिम्मेवारी सौंपी गई , साथी 15 एक्सक्यूटिव कमेटी की भी घोषणा की गई जिसमें सभी युवाओं को मौका दिया गया है एवं साथ ही जितने भी समाज सेवी संस्था हैं उन संस्थाओं को सम्मानित करने का भी कार्य किया जाएगा एवं उसके साथ में जिन्होंने भी कोरोना काल में समाज सेवा की है एवं
जो भी लोग नागरिक उत्थान एवं समाज के प्रति अपनी अच्छी सोच रखते हैं उनको भी संस्था के द्वारा मंच पर सम्मानित किया जाएगा जानकारी संस्था के महासचिव धर्मेंद्र कुमार ने दी । आज के इस बैठक में मुख्य रूप से संस्था के अध्यक्ष विकास सिंह, महासचिव धर्मेंद्र कुमार, सचिव मोहम्मद सदान हुसैन ,
कुंदन कुमार, कोषाध्यक्ष ऋषभ सिंह,अश्विनी कुमार, गौरव सिंह ,सुजय कुमार, श्याम बिहारी, आकाश वर्मा , सोनू सेना , बबलू कुमार,आकाश जायसवाल , आलोक शर्मा अन्य कमेटी के सदस्यगण उपस्थित थे ।