झारखंड सरकार की द्वितीय वर्षगांठ के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय कार्यक्रम के आयोजन हेतु जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त श्री फैज अक अहमद मुमताज की अध्यक्षता में बैठक संपन्न*
विभिन्न विभागों द्वारा योजनाओं से संबंधित लगाया जाएगा स्टॉल
दिनांक-29/12/2021 को गांधी मैदान, जामताड़ा में विकास मेला का होगा आयोजन
कार्यक्रम में दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने लिए लगाया जायेगा स्टॉल
आज दिनांक- 27 दिसंबर 2021 को माननीय मुख्यमंत्री ,झारखंड,रांची श्री हेमंत सोरेन के द्वितीय वर्षगांठ के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय कार्यक्रम के आयोजन हेतु जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त श्री फैज अक अहमद मुमताज (भा. प्र.से.) की अध्यक्षता में बैठक की गयी।
बैठक में उपायुक्त के द्वारा बताया गया कि 29 दिसंबर 2021 को गांधी मैदान, जामताड़ा में झारखंड सरकार के द्वितीय वर्ष गांठ के उपलक्ष्य में विकास मेला का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में विभिन्न विभाग के द्वारा योजनाओं से संबंधित स्टॉल लगाया जाएगा। जिसमें स्वास्थ्य, कृषि, मत्स्य, ग्रामीण विकास, समाज कल्याण, पशुपालन, गव्य, आपूर्ति, जेएसएलपीएस, नगर विकास, विद्युत, पेयजल एवं स्वच्छता, सांख्यिकी, शिक्षा, श्रम, साइबर, बैंक,आदि विभाग के स्टाल लगाए जाएंगे।
उपायुक्त ने कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए कार्यक्रम में बैठने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। साथ ही कार्यक्रम की तैयारी को लेकर संबंधित पदाधिकारी को विभिन्न बिंदुओं पर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
उपायुक्त ने कहा कि 29 दिसंबर को विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास एवं लाभुकों के बीच परिसंपत्ति, ऋण तथा अनुदान का वितरण किया जाएगा। साथ ही दिव्यांग प्रमाण पत्र, नियुक्ति प्रमाण पत्र, पेंशन स्वीकृति पत्र आदि प्रदान किए जाएंगे। कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित किया जाएगा।
उपायुक्त ने 20 लाभुक् को चयनित कर सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। जिसे राज्य स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। बैठक के दौरान संबंधित विभाग को योजनाओं की सूची तथा विभागीय उपलब्धि से संबंधित रिपोर्ट तैयार कर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।
इनकी रही उपस्थिति
डीआरडीए निदेशक श्री जावेद अनवर इदरीसी, आईटीडीए निदेशक श्री अभिषेक श्रीवास्तव, अपर समाहर्ता श्री सुरेन्द्र कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी श्री संजय पांडेय, सिविल सर्जन श्री एस के मिश्रा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री प्रधान मांझी, जिला कृषि पदाधिकारी श्री सबन गुड़िया एव्ं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।