श्री हनुमान चालीसा कंठस्थ पाठ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाया विद्या भारती चिन्मया विद्यालय,टेल्को के अग्रिमा मिश्रा एवं डी. ए. वी., बिष्टुपुर के आरोही सिंह ने
सिंहभूम जिला हिन्दी साहित्य सम्मेलन / तुलसी भवन द्वारा आयोजित तुलसी जयंती समारोह के अन्तर्गत शनिवार ,22 जुलाई को कक्षा 1 से 3 तक तथा रविवार, 23 जुलाई को कक्षा 4 से 6 तक के छात्रों के लिये श्री हनुमान चालीसा कंठस्थ पाठ प्रतियोगिता सम्पन्न हुआ । जिसमें नगर के 22 विद्यालयों के कुल 412 विद्यार्थियों ने भाग लिया । कार्यक्रम के आरंभ में संस्थान के मानद महासचिव श्री प्रसेनजित तिवारी ने उपस्थित लोगों का स्वागत करते हुये पुरे कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी दी । प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में सर्वश्री अरुण कुमार तिवारी, यमुना तिवारी व्यथित, दिव्येन्दु त्रिपाठी,
अशोक पाठक ‘स्नेही’, पुनम महानंद, माधवी उपाध्याय, शिप्रा सैनी मौर्य , रीना सिन्हा, उपासना सिन्हा नीलिमा पाण्डेय एवं बसंत जमशेदपुरी रहे । जबकि प्रतिभागियों को प्रतिभागिता प्रमाण पत्र एवं उपहार प्रदान करने वालों में सर्वश्री सुभाष चन्द्र मुनका विमल जालान, प्रसन्न वदन मेहता, ब्रजेन्द्रनाथ मिश्र, सुरेश चन्द्र झा, डाॅ० अजय कुमार ओझा, , डाॅ० वीणा पाण्डेय ‘भारती’, कैलाश नाथ शर्मा ‘गाजीपुरी’ तथा जितेश तिवारी प्रमुख रहे । मौके पर बडी संख्या में विद्यार्थियों के अभिभावक एवं शिक्षक – शिक्षिकाओं की उपस्थिति रही ।
प्रतियोगिता के समापन के उपरान्त निर्णायकों द्वारा परिणाम घोषित कर दी गई, जो इस प्रकार है —
वर्ग – A (कक्षा – 1 से 3 तक)
1) प्रथम — अग्रिमा मिश्रा, कक्षा – 1 ‘F’ ,
विद्या भारती चिन्मया विद्यालय, टेल्को 2) द्वितीय — अंजली सिंह , कक्षा – 3 ‘C’
ए. आई. डब्ल्यू. सी. स्कूल आफ एक्सिलेन्स
3) तृतीय — आकृति तिवारी, कक्षा – 2 C
डी.बी.एम.एस. इंग्लिश स्कूल ,कदमा
4) प्रोत्साहन — अनंत चौबे , कक्षा – 2 डी
राम कृष्ण मिशन स्कूल, बिष्टुपुर
5) प्रोत्साहन — वंशिका शर्मा, कक्षा – 3
संत जेवियर इंग्लिश स्कूल , खासमहल
वर्ग – B (कक्षा – 4 से 6 तक)
1) प्रथम – आरोही सिंह, कक्षा – 4 B
डी. ए. वी., बिष्टुपुर
2) द्वितीय – महेश्वरी तिवारी, कक्षा – 6 B
विद्या भारती चिन्मया विद्यालय, टेल्को
3) तृतीय -हिमांक कुमार, कक्षा – 5 D
शिक्षा निकेतन, टेल्को
4) प्रोत्साहन -श्रेया विश्वास , कक्षा – 4 C
ए.आई.डब्ल्यू. सी. स्कूल आफ एक्सिलेंस
5) प्रोत्साहन – श्रेया साहु
सररस्वती विद्या मंदिर, बागबेडा
6) प्रोत्साहन – खुशी पाण्डेय ,कक्षा – 5 A
डी. ए. वी. कन्या उच्च विद्यालय, सोनारी