जयराम सिंह हत्याकांड का आया फैसला ,अखिलेश और विक्रम शर्मा बरी
टाटा स्टील की सुरक्षा पदाधिकारी जयराम सिंह हत्याकांड पर लगभग डेढ़ दशक बाद फैसला आया ADJ वन के अदालत में अखिलेश और विक्रम शर्मा को साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया अधिवक्ता प्रकाश ने बताया कि कुल 16 लोग गवाही हुई थी
ज्ञात हो कि 4 अक्टूबर 2008 को टाटा स्कूल के पदाधिकारी को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी उस समय लाश पर राजनीति भी हुई थी पुलिस ने टास्क फोर्स बनाकर मामला का खुलासा भी किया
परंतु डेढ़ दशक बाद दोनों को साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया गया अदालती फैसला आने के बाद अब यह चर्चा होने लगी है कि आखिर जयराम सिंह की हत्या किसने और क्यों की यह प्रश्न अब भी अनुत्तरित