वीर कुंवर सिंह अमर रहे – भारत माता की जय से गूंजा नमन कार्यालय , शौर्यमय अंदाज में दी गई श्रद्धांजलि ।
राष्ट्रीय संवाद संवाददाता
जमशेदपुर : भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महानायक बाबू वीर कुंवर सिंह के शहादत दिवस पर नमन परिवार द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रद्धांजलि कार्यक्रम संस्थापक अमरप्रीत सिंह काले के नेतृत्व में आयोजन किया गया।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिलाओं, युवाओं और क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों ने उपस्थित होकर वीर शहीद को नमन किया।
मौके पर मुख्य अतिथि शंभूनाथ सिंह ने कहा वीर कुंवर सिंह भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के उस सूर्य थे, जिनकी ज्योति आज भी हमें राह दिखाती है। उनका अदम्य साहस, देशप्रेम और बलिदान हमें यह सिखाता है कि राष्ट्र सेवा सर्वोच्च धर्म है। हमें उनके आदर्शों से प्रेरणा लेकर सामाजिक समरसता और राष्ट्रीय एकता के पथ पर निरंतर आगे बढ़ते रहना चाहिए।
मौके पर अमरप्रीत सिंह काले ने कहा कि वीर कुंवर सिंह हमारे स्वाधीनता संग्राम के ऐसे नायक हैं, जिनकी वीरता से आज भी आने वाली पीढ़ियां प्रेरणा लेती हैं। वीर कुंवर सिंह का जीवन राष्ट्रभक्ति, साहस और संघर्ष का अद्वितीय उदाहरण है। आज आवश्यकता है कि हम उनके बलिदान से प्रेरणा लेकर देश सेवा एवं सामाजिक उत्थान के लिए एकजुट होकर कार्य करें। वीर कुंवर सिंह जैसे महापुरुषों की गाथा हमें अपने कर्तव्यों के प्रति सजग बनाती है और आत्मबल बढ़ाती है।
कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ पत्रकार बृजभूषण सिंह, भाजपा नेता शैलेंद्र कुमार सिंह, झारखंड महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष कल्याणी शरण, पूर्व महिला मोर्चा अध्यक्ष नीरु सिंह, उत्तर प्रदेश संघ के रामकेवल मिश्रा, मलकीत सिंह सहित अन्य वक्ताओं ने वीर कुंवर सिंह के अदम्य साहस, देशभक्ति और बलिदान को याद करते हुए उनके आदर्शों को अपनाने का आह्वान किया। धन्यवाद ज्ञापन रितिका श्रीवास्तव ने किया।
मौके पर वरिष्ठ पत्रकार जयप्रकाश राय, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के टी नटराजन, पूर्व सैनिक सेवा परिषद के वरुण कुमार, सरदार महेंद्रपाल सिंह, दीपू सिंह, सुखविंदर सिंह निक्कू, जसवंत सिंह भोमा, हरजिंदर सिंह, डी मनी, आरती मुखी, सिमी कश्यप, लख्खी कौर, माया चौबे, अरविंदर कौर, महालक्ष्मी देवी, ममता साहा, सुनीता देवी, रिंकू देवी, शुक्ला हलदर, राधीका देवी, रामरती देवी, ब्यूटी हलदर, सुमन कुमारी, मामूनी गौरी, सरबजीत कौर, सुमिता शर्मा, कुसुमी मुखी, गीता कुंडू, रजनी सिन्हा एवं अन्य सभी ने उपस्थित होकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।