तेलकियारी गाँव में सरस्वती पूजा के उपलक्ष्य में विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
कर्माटांड़ प्रखंड के तेलकियारी गाँव में हर बर्ष भाँति इस बर्ष भी सरस्वती पूजा के उपलक्ष्य में बुधवार को एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें डांस, म्यूजिक चेयर सहित कई खेलों का आयोजन हुआ। इस प्रतियोगिता में प्रथम, दितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतियोगीयो को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।बता दे की डांस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्रियंका दत्ता वही दितीय स्थान लिसा दत्ता और तृतीय स्थान मामन सेन ने प्राप्त किया।
वही म्यूजिक चेयर में सुकू सेन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, और थ्रो बॉल में अंकन दत्ता ने जीत दर्ज किया, वही हांडी फोड़ में बिट्टू सेन और राणा दत्ता ने बाजी मारी।और जितने भी प्रतियोगी थे उन्हें कमेटी द्वारा मेडल देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा कमेटी के द्वारा खिचड़ी प्रसाद का आयोजन किया गया और सभी ग्रामवासियों ने प्रसाद ग्रहण कर माँ का आशीर्वाद लिया।
इस मौके पर राज सेन,सुमन दत्ता, अमित दत्ता, लालू सेन,संदीप दत्ता, आदित्य दत्ता,गिरी दत्ता,कौशिक दत्ता, बिल्टु दत्ता,भोलेनाथ सेन, मागाराम दत्ता, राहुल दत्ता, बनमाली दत्ता, सौभिक दत्त, बिपुल सेन, बरूण दत्ता, सुबल सेन,सोमु सेन राजदीप दत्त, रबी शंकर सेन,लालटु दत्ता, सुभदीप दत्ता, बुबुन सेन शामिल थे।एवं दर्जनों की संख्या मे दर्शक गन उपस्थित थे।