वडोदरा. गुजरात के वडोदरा में दिल दहला देने वाला एक मामला सामने आया है. बुधवार को यहां एक ही परिवार के छह लोगों ने आत्महत्या करने का प्रयास किया. इनमें से तीन लोगों की मौत हो गई है और बाकी का इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी.
पुलिस अधीक्षक (एसपी) भारत राठौड़ ने बताया कि वडोदरा के एक इलाके में एक ही परिवार के छह सदस्यों ने कीटनाशक का सेवन कर आत्महत्या करने की कोशिश की. उन्होंने बताया कि इनमें से तीन लोगों की मौत हो गई है और तीन लोगों का एक स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है.