देहरादून. उत्तरकाशी जिले में गंगोत्री हाईवे पर सैंज में आर्य विहार आश्रम के पास एक वाहन नदी में गिर गया. वाहन में छह लोग सवार थे. जिनमें से चार की मौत हो गई. दो घायलों अस्पताल में उपचार किया जा रहा है.
शुक्रवार 15 सितम्बर की शाम को गंगोत्री हाईवे के पास वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर मिली. पुलिस, एसडीआरएफ की टीम एवं जिला चिकित्सालय से एक एंबुलेंस घटनास्थल के लिए रवाना हुई. हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी. जबकि तीन लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया था. इनमें से एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. वहीं दो अन्य घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है.