लखनऊ. यूपी के पुराने कानूनों में बड़ा बदलाव होने जा रहा है. सरकार उन सभी 48 कानूनों को खत्म करने जा रही है जो सदियों पहले बने थे. 13 विभागों के 48 कानून 31 जुलाई से पूरी तरह से खत्म हो जाएंगे. इसमें एक्साइज डिपार्टमेंट के 18 नियम और अधिनियमन भी शामिल हैं. बताया जा रहा है कि इस पर अधिकारियों की भी सहमति बन चुकी है. अब इन्हें कैबिनेट में प्रस्ताव लाकर खत्म करने की तैयारियां शुरू हो गई हैं.
राज्यों में विभाग बनने के साथ ही जरूरत के हिसाब से नियम और अधिनियम बनाए गए थे. आज के समय में इन नियमों की जरूरत खत्म सी हो गई है. दरअसल मौजूद परिस्थितियों और जरूरतों के हिसाब से नियम मौजूद हैं. इसके साथ ही दूसरे विभागों को भी जिम्मेदारी दी गई है. अब जो नियम फिलहाल अमल में नहीं आ रहे हैं केंद्र ने ऐसे नियमों को खत्म करने की पहल की है. साथ ही राज्यों को भी इस बारे में निर्देश जारी किए गए हैं.