नई दिल्ली। रूस और यूक्रेन के बीच चल रहा युद्ध भयानक मोड़ की तरफ बढ़ता हुआ दिख रहा है। इस युद्ध में एक तरफ जहां यूक्रेन में भरी तबाही हुई है, वहीं रूस को भी काफी नुकसान पहुंचने की बात कही जा रही है। इसी बीच बातचीत का रास्ता तलाशने के बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन को लेकर पश्चिमी देशों के साथ जारी तनाव के बीच रूसी परमाणु प्रतिरोधी बलों को अलर्ट पर रहने का आदेश दिया है, जो अपने-आप में एक और खतरनाक संकेत है। आगे क्या स्थिति बनती है, यह देखना काफी महत्वपूर्ण होगा। दूसरी तरफ, एक अच्छी खबर यह भी है कि यूक्रेन ने बेलारूस की सीमा पर रूस के साथ बातचीत के हामी भर दी है। बता दें इससे पहले रूस-यूक्रेन संकट के समाधान में फिर अड़चन तब आ गई थी, जब यूक्रेन ने बेलारूस में बातचीत करने का रूसी प्रस्ताव ठुकरा दिया था। दरअसल, यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने कहा था कि जहां से हमारे देश पर हमले हुए, वहां हम बातचीत नहीं कर सकते। इससे पहले क्रेमलिन बेलारूस में यूक्रेन के साथ बातचीत करने के लिए तैयार हो गया था। रूस के रक्षा, विदेश मंत्रालयों के कई अधिकारी और मंत्री समेत राष्ट्रपति प्रशासन के कई अधिकारी वार्ता के लिए बेलारूस के होमेल शहर पहुंच चुके थे।nबेलारूस पहुंचे रूसी दल ने कहा कि हम बातचीत के लिए तैयार हैं और हम यूक्रेन के प्रतिनिधि मंडल का इंतजार कर रहे हैं। फिलहाल, रूसी सेना यूक्रेन के दूसरे बड़े शहर खारकीव में घुस चुकी है, जहां पर भीषण युद्ध जारी है, इससे पहले कीव में रूसी हमले को नाकाम करने के यूक्रेनी सरकार के दावे के बाद रूस ने सेना को राजधानी पर चौतरफा हमला करने का कथित आदेश दिया है। रूसी सेना ने रविवार को चौथे दिन भी यूक्रेन के कई शहरों पर आर्टिलरी और क्रूज मिसाइलें दागीं., हालांकि यूक्रेन ने दावा किया कि उसने देश के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीएव में घुस चुकी रूसी सेना को खदेड़ दिया है।कीव में कुछ देर पहले हवाई हमले के सायरन बजाए गए हैं। रूसी सेना ने यूक्रेन से यूरोप ले जाने वाली गैस की एक पाइपलाइन को उड़ा दिया है.। R