विद्यालय प्रांगण में विभिन्न प्रकार के क्रिएटिविटी का आयोजन
बेगूसराय :*नगर निगम वार्ड नं 04 में स्थापित उत्क्रमित मध्य विद्यालय कैलाशपुर बेगूसराय शिक्षा को बेहतर और गुणवत्ता बढ़ाने के लिए नित नए नए प्रयोग किए जा रहे हैं इसी कड़ी में आज बैगलेश सटरडे के तहत बच्चों के बीच विभिन्न प्रकार के क्रिएटिव एक्टिविटी का आयोजन जैसे मिट्टी का खिलौना बनाना, हाथों में मेहंदी लगाना, सिलाई ,पेंटिंग,आर्ट एंड क्राफ्ट इत्यादि किया गया जिसमें सभी वर्गों के बच्चों ने भाग लिया इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री कृष्ण दास ने बताया कि हमारे विद्यालय के अभिभावक महोदय को धन्यवाद देना चाहता हूं कि हमेशा विद्यालय के प्रति जुड़कर विद्यालय को बेहतर माहौल को बनाने के लिए सजग रहते हैं जिसका जीता जागता उदाहरण आज बैगलेश सटरडे के दिन सभी बच्चों को ड्रेस खरीद कर विद्यालय को सुंदर बनाने में योगदान दिए* ।
*वर्ग शिक्षक एवं शिक्षिका में वर्ग अष्टम के उपेंद्र चौधरी एवं आभा* *कुमारी ,सप्तम के राजहंस कुमार, वर्ग षष्टम के अमिता कुमारी वर्ग पंचम के कामिनी कुमारी ने अपने अपने वर्ग के बच्चों को सजाने का प्रयास किये जो काबिलेतारीफ है*।*कायर्क्रम का संचालक शिक्षक उपेन्द्र चौधरी ने कहा कि इस प्रकार के* *गतिविधि के आयोजन से आसपास के वातावरण बेहतर बन जाता है बच्चों में ना सिर्फ सकारात्मक बदलाव होता है बल्कि इस कला से वाकिफ होने के कारण बच्चा अपना ज्यादातर वक्त अपने हुनर को निखारने में बिताता है।इस गतिविधि में साक्षी , नीलू ,नीतू , निशा , नीतू ,मुस्कान , शांति , मौसम , रूचि , अलका , वंदना , नैंसी , दीपा, रानी ,आरती , अंशु ,लक्ष्मी , आरती ,खुशी , सविता , आरती, पूजा , बरसा , मुस्कान ,नेहा आदि बच्चों ने भाग लिया।कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षक सज्जन कुमार शर्मा ,प्रिया रंजन कुमार ,प्रेम कुमार, इंदु कुमारी, अरविंद कुमार ,सुनीता कुमारी, मृत्युंजय कुमार,अभय शंकर आर्या लता कुमारी, दिनेश कुमार, जी का योगदान काफी सराहनीय रहा ।