सीतापुर. उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के बिसवां क्षेत्र में ठंड से बचने के लिए जलाई गई पेट्रोमैक्स से निकली जहरीली गैस के संपर्क में आने से एक दंपति और उनके दो बच्चों की मृत्यु हो गई.
पुलिस ने रविवार को बताया कि विश्वा थाना क्षेत्र के झज्जर इलाके में मदरसा शिक्षक आसिफ (32), उसकी पत्नी शगुफ्ता (30) और उनके बच्चे जैद (तीन) और मायरा (दो) के शव रविवार सुबह उनके घर में बिस्तर पर पाए गए. पुलिस क्षेत्राधिकारी अभिषेक प्रताप ने बताया कि आसिफ और उसका
परिवार शनिवार रात प्रचंड सर्दी के बीच कमरे में गैस की पेट्रोमैक्स जलाकर सोए थे जिस से निकली गैस से दम घुटने के कारण पूरे परिवार की मौत हो गई.