प्रयागराज. प्रयागराज के शिवकुटी के मेहदौरी घाट पर गंगा नदी में नहाते समय डूबने से 5 किशोरों की मौत हो गई है. गोताखोरों ने पांचों शवों को नदी से बाहर निकाल लिया. स्थानीय पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.
बताया जा रहा है कि डूबने वाले लड़के प्रयागराज के मेजा, बेली, शिवकुटी इलाके के रहने वाले थे. शिवकुटी इलाके में मेंहदौरी एसटीपी के पास शुक्रवार को दिन में दो बजे गंगा में स्नान करते समय पांच बच्चे डूब गए. ये सभी बच्चे 16 से 18 वर्ष के बीच के थे. इसकी जानकारी मिलते ही मेंहदौरी कालोनी से परिवार के लोग भाग कर मौके पर पहुंचे.
सूचना पर पुलिस भी आ गई और गोताखोरों को गंगा में उतारा गया. एक-एक करके सभी पांचों बच्चों आकाश, मुलायम, गिरधारी, नंदू एवं प्रियांशु के शव निकाल लिए गए. उनके परिवार में कोहराम मचा है.