गणतंत्र दिवस महोत्सव हमारे विद्यालय अमेरिकन किड्स साकेत मेरठ में गणतंत्र दिवस महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। सर्वप्रथम राष्ट्रध्वज फहराया उपरांत राष्ट्रगान कर राष्ट्रवन्दना की। तदुपरांत क्रांतिधरा मेरठ के कवियों ने माँ भारती के चरणों में काव्यार्घ्य क्षेपित किये।
लगभग 30 कवि-कवयित्रियों ने काव्यपाठ कर अपने भाव प्रदर्शित किए।
प्रबंधन ने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने में विमल का एवं कोमल जी का जिन्होंने ये अद्भुत संध्या संयोजित की। साथ में हमेशा की तरह मेरी शक्ति मेरे मित्र डॉ प्रतीक गुप्ता, प्रिय वेद, नीतीश आदि ने व्यवास्था संभाली। मेरा स्टाफ हमारी प्रिंसिपल, हमारी कॉर्डिनेटर, टीचर्स, गार्ड, मेड सभी का हृदय से आभार कार्यक्रम को सफल बनाने में अतुल्य योगदान देने के लिए।