केन्द्रीय मंत्री ने किया उत्क्रमित मध्य विद्यालय में बने नवनिर्मित भवन का किया उद्घाटन
राष्ट्र संवाद संवाददाता
चांडिल: सरायकेला-खरसावां जिला के चांडिल प्रखण्ड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय तामुलिया परिसर में नवनिर्मित भवन का केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ की उपस्थिति में स्थानीय डॉक्टर सुर्केश चन्द्र महतो ने विधिवत फीता काटकर किया। इससे पूर्व उक्त विद्यालय के छात्राओं ने श्री सेठ का अभिनंदन स्वागत गान गाकर और शिक्षकों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर किया।
इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री संजय सेठ ने कहा सभी बच्चे राष्ट्र प्रथम की भावना लेकर पढ़ाई लिखाई करें और देश का नाम ऊंचा करें। वहीं श्री सेठ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार हर दिन विश्व पटल पर नए कृतिमान स्थापित कर रहा है, मुझे भी उनसे विकास कार्यों में बढ़चढ़ कर भाग लेने और गांव-घर, पंचायत-टोला में रहने वाले सभी निवासियों को केन्द्र सरकार की प्रत्येक योजना और सुख सुविधाओं से लाभान्वित करने की प्रेरणा मिलती है।
विद्यालय परिसर में बने नए भवन का उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान उन्होंने तामुलिया वासियों को जर्जर सड़क से मुक्ति दिलाने की बात कही। इसके लिए वे भाजपा जिला महामंत्री मधु गोराई को रांची स्थित आवासीय कार्यालय पहुंचने का निर्देश भी दिया।
विद्यालय भवन उद्घाटन के अलावा केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ तामुलिया स्थित काव्यप्ता इंग्लिश स्कूल और जेवियर इंग्लिश स्कूल में वार्षिक खेल कूद समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर सामिल होकर खेल में भाग लेने वाले विजेताओं को पुरस्कृत भी किया।