टाटा स्टील लांग प्रोडक्ट (उषा मार्टिन) में यूनियन और प्रबंधन ने मिलकर काटा केक
टाटा स्टील लांग प्रोडक्ट (उषा मार्टिन) में यूनियन और प्रबंधन ने मिलकर नव वर्ष का केक काटा। कार्यक्रम में प्रबंधन की ओर से प्लांट हेड श्री देवासिस मजूमदार, HR हेड श्री मुकेश अग्रवाल, श्री राजेश कुमार,सुदीप लाहिरी तथा यूनियन की ओर से अध्यक्ष श्री बी के डिंडा, श्री अजय दास, श्री राजकुमार प्रधान, श्री लछमन साहू, श्री लव प्रधान, बिजय खान आदि लोग थे। प्रबंधन ने बताया कि कंपनी ने बीते वर्ष बहुत ही अच्छा परफॉर्मेंस किया है। यूनियन के अध्यक्ष ने कहा कि हम सब को कोरोना के तीसरे लहर के लिए सावधान रहना है तथा सरकार के द्वारा बताए गए गाइडलाइंस को पालन करना है।