पर्यटन स्वच्छता पखवाड़ा के तहत आज कुंडहित प्रखंड के सिंहवाहिनी मंदिर पर्यटन स्थल मे साफ सफाई, डस्टबिन वितरण एवं पौधारोपण कार्यक्रम का हुआ आयोजन साथ ही मुखिया सम्मलेन का भी आयोजन किया गया
आज दिनांक 22.09.2022 को पर्यटन,कला संस्कृति, खेल कूद एवं युवा कार्य विभाग, झारखंड सरकार के निर्देश पर पर्यटन स्वच्छता पखवाड़ा के अवसर पर कुंडहित प्रखंड अंतर्गत सिंहवाहिनी मंदिर पर्यटन स्थल में कार्यक्रम आयोजित किया गया।
प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा बताया गया की पर्यटन स्वच्छता पखवाड़ा के तहत स्वच्छता अभियान ने परिवेश को साफ रखने और दूसरों को अपने जीवन का एक हिस्सा रखने के लिए दूसरों को प्रेरित करने के संदेश देता है।
पर्यटन स्वच्छता पखवाड़ा के अवसर पर कुंडहित प्रखंड अंतर्गत सिंहवाहिनी मंदिर पर्यटन स्थल परिसर में पौधा रोपण किया गया साथ ही डस्टबिन का वितरण किया गया।
पर्यटकों और मंदिर प्रबंधन सहित जनप्रतिनिधियों ने भी पर्यटन स्वच्छता पखवाड़ा के तहत किए जा रहे कार्यों एवं प्रयासों की सराहना की और प्रोत्साहित किया साथ ही कार्यक्रम में मुखिया सम्मेलन भी किया गया जिसमें जिला खेल पदाधिकारी ने पर्यटन स्वच्छता पखवाड़ा के उद्देश्य एवं लाभ के बारे में बताया।
ज्ञातव्य हो कि विभागीय निर्देश के आलोक में जिले के पर्यटन स्थलों पर 16 सितंबर से आगामी 30 सितंबर तक पर्यटन स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है।जिसमे जिले के विभिन्न पर्यटन स्थलों पर स्वच्छता बनाए रखने तथा सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त रखने हेतु विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है
इस मौके पर अंचल अधिकारी नित्यानंद प्रसाद, जिला पर्यटन पदाधिकारी श्री संतोष कुमार, कार्यालय लिपिक श्री बैजू झा, जनप्रतिनिधी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।