नगर परिषद् कपाली सुश्री प्रतिभा रानी द्वारा स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत स्वच्छता ही सेवा 2024 पखवाड़ा का आयोजन
आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार से प्राप्त निर्देश के आलोक में प्रशासक सह कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद् कपाली सुश्री प्रतिभा रानी द्वारा स्वच्छ भारत मिशन( शहरी )अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा 2024 पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को स्वच्छता से जोड़ना है एवं नागरिकों की भागीदारी सुनिश्चित करना है।
स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक मनाया जाना है। इससे पूर्व स्वच्छता ही सेवा के पूर्वा अभ्यास के तहत 4 सितंबर से लेकर 14 सितंबर तक कपाली नगर परिषद द्वारा कपाली नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत सभी मुख्य चौक चौराहों,स्कूल, मैदान, सब्जी मंडी इत्यादि स्थानों पर वृहद पैमाने पर सफाई अभियान चलाया गया था आज के प्रथम अभियान स्वच्छता की भागीदारी के तहत ” एक पेड़ माँ के नाम” थीम के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन नगर परिषद कार्यालय एवं शहर के विभिन्न स्थानौ पर ब्रांड एंबेसडर श्रीमती तस्लीमा मल्लिक एवम सभी कार्यालय कर्मी की उपस्थिति में किया गया ।
कपाली वासियों के बीच जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से शहर के विभिन्न स्थानों पर सेल्फी पॉइंट का अधिष्ठापन किया जाएगा।
इन दोनों अभियान में नगर परिषद् के कार्यपालक पदाधिकारी सुश्री प्रतिभा रानी , नगर प्रबंधक श्री रंजन कुमार पांडेय, सभी कनीय अभियन्ता, स्वच्छता पर्यवेक्षक श्री सैफ अंसारी, एसबीएम ब्रांड अम्बेसडर श्रीमती तसलीमा मलिक , कार्यालय सहायक श्री प्रदीप कर्मकार, सहायक श्री शीतांशु रंजन फील्ड स्टाफ श्री शमशाद अख्तर सोनी एवं सभी कार्यालय कर्मी ने भाग लिया।
यह कार्यक्रम दिनांक 2 अक्टूबर 2024 तक जारी रहेगा