संगठन सृजन अभियान के तहत जनसमस्या को लेकर प्रखण्ड कमिटी एवं मण्डल कमिटी आंदोलन खड़ा करें : आनन्द बिहारी दुबे
राष्ट्र संवाद संवाददाता
बारीडीह : पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमिटी के दिशानिर्देश पर बारीडीह कांग्रेस कार्यालय में एक बैठक का आयोजन संगठन सृजन अभियान के तहत आयोजित किया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे ने कहा कि प्रखंड स्तर पर संगठन को धारदार बनाने का कार्य की जाए, प्रखण्ड स्तर पर नये लोगों को संगठन से जोड़कर जनहित की अनेकों समस्या है। उन्हें एक एक कर आंदोलन के माध्यम से समाधान करने का कार्य करें। इसी प्रकार से मण्डल अध्यक्षगण भी संगठन सृजन अभियान के तहत कमिटी का विस्तार करें, नये सदस्यों को जोड़ने का कार्य करें। समाज के गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को सहयोग करें, जन समस्याओं को चिन्हित करें सम्बन्धित अधिकारी को मांग पत्र सौंप कर, समस्या समाधान कराने का प्रयास करें।
राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे एवं प्रतिपक्ष के नेता राहुल गाँधी के द्वारा संविधान बचाओ अभियान, जातीय जनगणना, सेना के सौर्य के अभियान को मजबूती के साथ रखें।
बैठक में प्रखंड अध्यक्ष गोलमुरी अतुल गुप्ता, टेल्को प्रखण्ड अध्यक्ष राजेश कुमार, मण्डल अध्यक्ष गुरुपदो गोराई, विनोद यादव मण्डल अध्यक्ष सीतारामडेरा, महिला मण्डल अध्यक्ष सुनीता ओझा, हरिहर प्रसाद उपस्थित थे