भवदीय के आदेशानुसार पु० नि० सह थाना प्रभारी सीतारमडेरा के नेतृत्व में रात्री गश्त के दौरान थाना क्षेत्र के होटल व लॉज में औचक निरीक्षण व रुके व्यक्तियों के संबंध में भौतिक सत्यापन के अलावा पीसीआर टैंगो एवं थाना पेट्रोलिंग के द्वारा संयुक्त अभियान चला कर
थाना अंतर्गत उराँव बस्ती, छायानगर एवम् अन्य स्थानों पर अवैध शराब बिक्री व देर रात नशा कर रहे असामाजिक तत्वों के द्वारा की जा रही अड्डेबाज़ी के विरुद्ध छपामारी करते हुए सख़्त कार्रवाई की गयी ।
पूरे सीतारामडेराथाना क्षेत्र में अवैध नशा खोरी / अवैध शराब ब्राउन सुगर सहित अन्य मादक पदार्थों के बिक्री व सेवन के विरुद्ध यह सख़्तीपूर्वक अभियान लगातार जारी है तथाआगे भी जारी रहेगा