Close Menu
Rashtra SamvadRashtra Samvad
    Facebook X (Twitter) Instagram
    Rashtra SamvadRashtra Samvad
    • होम
    • राष्ट्रीय
    • अन्तर्राष्ट्रीय
    • राज्यों से
      • झारखंड
      • बिहार
      • उत्तर प्रदेश
      • ओड़िशा
    • संपादकीय
      • मेहमान का पन्ना
      • साहित्य
      • खबरीलाल
    • खेल
    • वीडियो
    • ईपेपर
      • दैनिक ई-पेपर
      • ई-मैगजीन
      • साप्ताहिक ई-पेपर
    Topics:
    • रांची
    • जमशेदपुर
    • चाईबासा
    • सरायकेला-खरसावां
    • धनबाद
    • हजारीबाग
    • जामताड़ा
    Rashtra SamvadRashtra Samvad
    • रांची
    • जमशेदपुर
    • चाईबासा
    • सरायकेला-खरसावां
    • धनबाद
    • हजारीबाग
    • जामताड़ा
    Home » जिला उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट की प्रबंधकीय समिति, जिला योजना कार्यकारिणी एवं जिला पर्यटन संवर्धन समिति की बैठक
    Breaking News Headlines जमशेदपुर झारखंड

    जिला उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट की प्रबंधकीय समिति, जिला योजना कार्यकारिणी एवं जिला पर्यटन संवर्धन समिति की बैठक

    Devanand SinghBy Devanand SinghSeptember 21, 2022No Comments4 Mins Read
    Share Facebook Twitter Telegram WhatsApp Copy Link
    Share
    Facebook Twitter Telegram WhatsApp Copy Link

     

    जिला उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट की प्रबंधकीय समिति, जिला योजना कार्यकारिणी एवं जिला पर्यटन संवर्धन समिति की बैठक

    ▪️डीएमएफटी से योजना चयन में शिक्षा, स्वास्थ्य तथा लोकहित की योजनाओं को प्राथमिकता सूची में रखें… श्रीमती विजया जाधव, जिला उपायुक्त

    ▪️पर्यटन पदाधिकारी को जिले में अवस्थित पर्यटक स्थलों का टूरिस्ट गाइड बनाने का दिया गया निर्देश

    समाहरणालय सभागार, जमशेदपुर में डीएमएफटी प्रबंधकीय समिति की बैठक जिला उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इस बैठक में पूर्व के बैठक के निर्णयों की समीक्षा, जनप्रतिनिधियों के प्रस्तावों, वर्तमान में संचालित योजनाओं की समीक्षा तथा वर्तमान वित्तीय वर्ष में प्रस्तावित योजनाओं के उपयोगिता पर गहन चर्चा की गई । जिला उपायुक्त ने सभी संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि डीएमएफटी का फंड खनन प्रभावित क्षेत्रों के सर्वांगीण विकास के लिए होता है ऐसे में डीएमएफटी के माध्यम से चयनित होने वाली योजनाओं में से शिक्षा, स्वास्थ्य तथा लोकहित की महत्वपूर्ण योजनाओं को ही प्राथमिकता में रखें। उन्होने कहा कि डीएमएफटी के माध्यम से चयनित विशेषकर बड़ी योजनाओं, योजनाओं के प्राक्कलन आदि को न्यास परिषद की बैठक कर शासकीय परिषद से अनुमोदन करवाएं।

    प्राथमिक स्तर पर वार्षिक कार्य योजना का प्रस्ताव तैयार करने तथा उसी के अनुरूप ग्राम सभा से योजनाओं को चयनित करते हुए प्रस्ताव रखने का निदेश दिया गया । डीएमएफटी की संचालित योजनाओं को समय पर पूर्ण करने, विलंब से चल रही योजनाओं में तेजी लाने का निर्देश पदाधिकारियों को दिए ।

    जनप्रतिनिधियों के माध्यम से प्राप्त योजनाओं को शामिल करने के संबंध में जिला उपायुक्त ने कहा कि खनन प्रभावित क्षेत्रों में लोकहित की योजनाओं को प्राथमिकता सूची में रखें, इसके अलावा क्षेत्रवार समान रूप से योजनाओं का समावेशन करें। उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों, विद्यालयों आदि के सुदृढ़ीकरण के संबंध में समीक्षा करते हुए भवनहीन विद्यालयों में कमरा,

    आंगनबाड़ी केन्द्रों का रंग-रोगन, वॉल पेंटिंग के प्रस्ताव बढ़ाने के निर्देश दिए वहीं मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता जैसे पेयजल एवं शौचालय के लिए 15वें वित्त की राशि के उपयोग की बात कही ।

    जिला योजना कार्यकारिणी समिति की बैठक में अनाबद्ध निधि से स्वीकृत, क्रियान्वित योजनाओं की समीक्षा की गई। जिला उपायुक्त द्वारा जिले के विभिन्न कस्तूरबा विद्यालयों तथा अन्य विद्यालयों में चाहरदीवारी, शौचालय आदि के निर्माण कार्य की समीक्षा करते हुए शिक्षा विभाग के पदाधिकारी को निदेशित किया गया कि उक्त निर्माण कार्यों हेतु प्राक्कलन तैयार कर जिला में अविलंब उपलब्ध कराएं, ताकि प्राथमिकता के आधार पर इन कार्यों को कराया जा सके।

     

    इसके अलावा जिला उपायुक्त द्वारा पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, जमशेदपुर एवं आदित्यपुर के द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत किये जा रहे कार्यो की विस्तृत जानकारी ली गई । साथ ही विभिन्न प्रखंडों में बनाये गए गोदामों हेतु संपर्क पथ एवं विशेष प्रमंडल, एनआरईपी, जिला कृषि विभाग, जिला सहकारिता विभाग आदि के द्वारा किये जा रहे कार्यो की समीक्षा करते हुए निदेशित किया कि सभी कार्यो को गुणवत्तापूर्ण ढंग से कराते हुए ससमय पूर्ण किया जाय ।

     

    जिला पर्यटन संवर्धन समिति की बैठक में जिला पर्यटन पदाधिकारी को जिले में अवस्थित प्रमुख पर्यटन स्थलों का टूरिस्ट गाइड बनाने का निदेश दिया गया । जिला उपायुक्त ने कहा कि पर्यटन की दृष्टि से जिले में असीम संभावनायें है जरूरत है कि लोगों को एक संक्षिप्त जानकारी मिले जिससे वो पूरी प्लानिंग के साथ भ्रमण करने आएं। टूरिस्ट गाइड में जिला मुख्यालय से पर्यटक स्थलों की दूरी, रास्तों की जानकारी, आसपास के अन्य महत्वपूर्ण स्थान, संबंधित पर्यटन स्थल की महत्ता आदि की जानकारी की संक्षिप्त विवरणी रखने का निदेश दिया गया । बैठक में डुमरिया प्रखण्ड के मौजा-लखाईडीह को पर्यटन स्थल के कोटी C अथवा D में अधिसूचित करने हेतु राज्य स्तरीय पर्यटन संवर्धन समिति को अनुशंसा करने, चाकुलिया प्रखंड के सात नाला पहाड़ कान्हाई स्वर पहाड़ एवं गोटाशिला पहाड़, पटमदा प्रखंड स्थित गीता पाट, चालुनिया पंचायत अंतर्गत बहता पहाडी झरना ‘किया झरना’ को अधिसूचित कराने का निर्णय लिया गया । साथ ही बहरागोड़ा प्रखंड स्थित चित्रेश्वर मंदिर एवं चाकुलिया प्रखण्ड के तुलसीवनी शिबराम आश्रम जाने वाले रास्ते पर प्रवेश द्वार निर्माण तथा स्ट्रीट लाईट का अधिष्ठापन, बुरूडीह डैम में नौका विहार में उपयोग होने वाले वस्तु के संधारण हेतु प्लेटफॉर्म एवं स्टोर रूम का निर्माण, बुरूडीह डैम में गेस्ट हाउस, कियोस्क, रेस्टोरेंट एवं रैलिंग का निर्माण तथा रंकिणी महोत्सव एवं डिमना लेक में एडवेंचर एक्टिविटी हेतु आवंटन के मांग पर चर्चा की गई।

    बैठक में उप विकास आयुक्त श्री प्रदीप प्रसाद, निदेशक एनईपी श्रीमती ज्योत्सना सिंह, अपर उपायुक्त श्री सौरभ सिन्हा, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री राजीव रंजन, विशेष पदाधिकारी जेएनएसी श्री संजय कुमार, जिला पंचायत राज पदाधिकारी डॉ. रजनीकांत मिश्रा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री रोहित कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी श्री मिथिलेश कालिंदी, जिला पशुपालन/सहकारिता/मत्स्य/उद्यान तथा विभिन्न तकनीकी विभागों के कार्यपालक अभियंता एवं सहायक अभियंता मौजूद रहे।

     

    Share. Facebook Twitter Telegram WhatsApp Copy Link
    Previous Articleसरायकेला खरसावां की सुर्खियां
    Next Article पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर ‘सेवा पखवाड़ा’ कार्यक्रम के तहत भाजपा बिरसानगर मंडल ने लगाया कोविड बूस्टर डोज शिविर, 255 लोगों ने लगाया टीका

    Related Posts

    राजकीय श्रावणी मेला को लेकर दुमका डीसी ने की आवश्यक बैठक

    May 13, 2025

    शारीरिक जांच परीक्षा को लेकर उपायुक्त ने अधिकारियों को दिए टिप्स

    May 13, 2025

    कोडरमा के जयनगर रोड में सड़क दुर्घटना में युवक हुआ घायल, ईलाज के क्रम में युवक की हुई मृत्यु

    May 13, 2025

    Comments are closed.

    अभी-अभी

    राजकीय श्रावणी मेला को लेकर दुमका डीसी ने की आवश्यक बैठक

    शारीरिक जांच परीक्षा को लेकर उपायुक्त ने अधिकारियों को दिए टिप्स

    कोडरमा के जयनगर रोड में सड़क दुर्घटना में युवक हुआ घायल, ईलाज के क्रम में युवक की हुई मृत्यु

    सीज फायर की घोषणा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने की…..,हमारे देश को लेकर कैसे निर्णय लेते है:दीपिका पांडेय सिंह

    जामताड़ा एसपी की अध्यक्षता में मासिक अपराध गोष्ठी आयोजित, दिए गए आवश्यक निर्देश

    गरीबों का बैकलॉग राशन भी कालाबाजारी की भेंट चढ़ा

    पूर्वी टुंडी के दलदली में त्रिदिवसीय हनुमत महायज्ञ, कलश यात्रा में उमड़ा आस्था का सैलाब

    समाहरणालय मे आयोजित साप्ताहिक जनता दरबार में जिले के विभिन्न क्षेत्र से पहुँचे फरियादीयों से मिले उपायुक्त

    तिरिंग मे छऊ नृत्य 18 मई को, डांस प्रतियोगिता 19 को

    किराए पर रहने वाली महिला ने कालिका राय हत्याकांड का बड़ा राज खोला

    Facebook X (Twitter) Telegram WhatsApp
    © 2025 News Samvad. Designed by Cryptonix Labs .

    Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.