उप विकास आयुक्त अनिलसन लकड़ा के अध्यक्षता में राष्ट्रीय पल्स पोलियों कार्यक्रम संबंधी एवं कोविड-19 अंतर्गत जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक संपन्न
*■ TRUENET, RTPCR एवं एंटीजन टेस्टिंग को अधिक से अधिक बढ़ाएं, ताकि ज्यादा से ज्यादा संख्या में आमजनों की कोविड-19 टेस्टिंग की जा सकें :- उप विकास आयुक्त*
आज दिनांक 05.01.2022 को समाहरणालय सभाकक्ष में उप विकास आयुक्त श्री अनिलसन लकड़ा के अध्यक्षता में राष्ट्रीय पल्स पोलियों कार्यक्रम संबंधी एवं कोविड-19 अंतर्गत जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक आयोजित किया गया।
बैठक में उप विकास आयुक्त द्वारा कोविड-19 के जिला टास्क फ़ोर्स/स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया गया। साथ उप विकास आयुक्त ने COVID 19 वेक्शनेशन के आपेक्षित प्रगति लाने सम्बन्धित तैयारियों की समीक्षा की तथा कोविड-19 से आम जनों की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निदेश दिया।
उप विकास आयुक्त ने वैक्सीनेशन एवं समुचित प्रबंधन, डाटा बेस संधारण तथा डाटा बेस संधारण आदि तथा अन्य महत्वपूर्ण आंकड़ों के संधारण की समीक्षा की तथा सिविल सर्जन को इससे संबंधित आवश्यक दिशानिर्देश दिया।
उप विकास आयुक्त द्वारा संबंधित पदाधिकारी को 15-18 साल तक बच्चों को Covid 19 वैक्सीन लगाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया साथ ही संबंधित पदाधिकारी को वैक्सीनेशन हेतु माइक्रो प्लान के तहत कार्य करने का निर्देश दिया।
ससमय टीकाकरण सुनिश्चित कराने हेतु अलग टीका केंद्र, टीकाकरण दल उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया साथ ही कहा की किसी भी हालत में 15 से 18 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चे वैक्सीनेशन से ना छूटे संबंधित पदाधिकारी सुनशित करेंगे।
उप विकास आयुक्त द्वारा राज्य में अप्रत्याशित रूप से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण और आमिक्रोम वेरिएंटेट को रोकने हेतु सभी संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
उप विकास आयुक्त द्वारा संबंधित पदाधिकारीयों को अस्पताल में आने वाले सभी व्यक्तियों/ हाट बाजार में/ चेक नाका में साथ ही जहां लोगों का अधिक आना जाना लगा रहता है वैसे स्थानों में अधिक से अधिक टेस्टिंग करने का निर्देश दिया गया।
उप विकास आयुक्त ने सिविल सर्जन एवं संबंधित अधिकारियों को निदेशित किया कि जिला में टेस्टिंग क्षमता को और बढ़ाएं। TRUENET,RTPCR एवं एंटीजन द्वारा किए जा रहे टेस्टिंग क्षमता को अधिक से अधिक बढ़ाएं ताकि ज्यादा से ज्यादा संख्या में आमजनों की कोविड-19 टेस्ट किया जा सकें।
बैठक में अपर समाहर्ता श्री सुरेन्द्र कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी श्री संजय पांडेय, सिविल सर्जन डॉ एस के मिश्रा, अस्पताल उपाधीक्षक डॉ चंद्रशेखर आजाद, जिला महामारी विशेषज्ञ डॉ अजीत दुबे,प्रखंड विकास पदाधिकारी जामताड़ा श्री जाहिर आलम, प्रखंड विकास पदाधिकारी नाला श्री कौशल कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी फतेहपुर श्री मुकेश कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी करमाटांड श्री अजफर हसनेंन, प्रखंड विकास पदाधिकारी कुंडहित श्रीमान मरांडी, यूनिसेफ से श्री तबरेज आलम, डीपीएम संगीता लूसी बाला एक्का,वीसीसीएम श्री अंतेश आनंद,यूएनडीपी& WHO के सदस्य, सभी MOIC एवं अन्य संबंधित अधिकारी कर्मी उपस्थित थे।
@HemantSorenJMM @Rabindranathji @RabindrnathNala @sunilsoren_mp
@Dist_Admin_Jmt @DfoJamtara
कुंडहित का वन विभाग किसी भी काम के लायक नही है कहने से इनकार नहीं किया जा सकता है| कई गांव बंदर के दहशत से है परेशान और नतीजा यह हुआ कि बागडेहरी में एक महिला की मौत भी हो गई|— Nizam Khan Rashtra Samvad Chief Bihar &Jharkhand (@SamvadR) January 5, 2022
*जामताड़ा:कुंडहित का वन विभाग किसी भी काम के लायक नही है कहने से इनकार नहीं किया जा सकता है| कई गांव बंदर के दहशत से है परेशान और नतीजा यह हुआ कि बागडेहरी में एक महिला की मौत भी हो गई| आखिर इसके जिम्मेदार कौन? हमारा सीधा संवाल क्या वन विभाग अपने कार्य शैली में लाएगी सुधार?*