उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री फैज अक अहमद मुमताज के अध्यक्षता में जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट की प्रबंधकीय समिति की बैठक संपन्न
DMFT से सम्बन्धित योजना में विस्थापित परिवार और महिलाओं को प्राथमिकता दे: उपायुक्त
आज दिनांक 22 सितंबर 2022 को कार्यालय प्रकोष्ठ में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री फैज अक अहमद मुमताज(भा.प्र.से.) के अध्यक्षता में जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट की प्रबंधकीय समिति की बैठक की गई।
बैठक में सबसे पहले उपायुक्त द्वारा डीएमएफटी फंड में वर्तमान वित्तीय वर्ष में प्राप्त राशि की जानकारी प्राप्त किया।
उपायुक्त द्वारा कौशल विकास और लाइवलीहुड योजनाओं के अन्तर्गत सैनिटरी पैड मैन्युफैक्चरिंग, साबुन निर्माण, हस्तकला उत्पादों से सम्बंधित सहित अन्य पर चर्चा कर संबंधित पदाधिकारी को कार्ययोजना बनाने का निर्देश दिया साथ ही योजना क्रियान्वयन हेतु पूरी तैयारी करने का भी निर्देश दिया। उपायुक्त द्वारा कहा गया की योजना में विस्थापित परिवार और महिलाओं को प्राथमिकता दे।
मौके पर उप विकास आयुक्त श्री अनिलसन लकड़ा, डीआरडीए डायरेक्टर श्री जावेद अनवर इदरीसी, जिला खनन पदाधिकारी श्री दिलीप कुमार महतो, जिला कल्याण पदाधिकारी श्री उत्तम कुमार भगत, डीपीएम जेएसएलपीएस श्री सुब्रतो बनर्जी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी कर्मी उपस्थित थे।