*उपायुक्त कार्यालय प्रकोष्ठ में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री फैज अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) के अध्यक्षता में 15वे वित्त आयोग के तहत पंचायतों में कनीय अभियंता एवं लेखा लिपिक -सह- कम्प्यूटर ऑपरेटर की सेवा,सेवा अनुबंध के तहत दिए गए अभ्यर्थियों के द्वारा आपत्तियों का निराकरण से सम्बंधित बैठक संपन्न*
आज दिनांक 23 अगस्त 2021 को उपायुक्त कार्यालय प्रकोष्ठ में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री फैज अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) के अध्यक्षता में 15वे वित्त आयोग के तहत पंचायतों में कनीय अभियंता एवं लेखा लिपिक -सह- कम्प्यूटर ऑपरेटर की सेवा,सेवा अनुबंध के तहत दिए गए अभ्यर्थियों के द्वारा आपत्तियों का निराकरण से सम्बंधित बैठक किया गया।
उपायुक्त द्वारा बताया गया कि 15वें वित्त आयोग से योजनाओं के क्रियान्वयन अनुश्रवण एवं इनसे संबंधित ऑनलाइन कार्यों के संपादन में तकनीकी सहायता उपलब्ध कराने के नियमित योग्य कनीय अभियंता एवं लेखा लिपिक कंप्यूटर ऑपरेटर की सेवा प्राप्त की जानी है। इस हेतु जिला स्तर पर योग्य अभ्यर्थियों का पैनल तैयार करने हेतु उपायुक्त द्वारा संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
उपायुक्त ने दिए गए दावा पर विचार विमर्श किया साथ ही दिए गए आपत्तियो को दिए गए तय समय में निराकरण करने का निदेश दिया ताकि बहाली में किसी प्रकार का दिक्कतो का सामना ना करना पड़े।
15वे वित्त आयोग के तहत कनीय अभियंता एवं लेखा लिपिक -सह- कंप्यूटर ऑपरेटर की बहाली का आवेदन जिला से निकाला गया था। उक्त नियुक्ति के लिए जिले में कनीय अभियंता के लिए 12 एवं लेखा लिपिक -सह- कंप्यूटर ऑपरेटर का 24 पद रिक्त है।
जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्री जावेद अनवर इदरीसी द्वारा बताया गया कि जिस अभ्यर्थी का किसी तरह का नियुक्ति से संबंधित आपत्ति है। इसका निराकरण हेतु तिथि निर्धारित किया गया था। उक्त तिथि के पश्चात आपत्ति का निराकरण नहीं किया जाएगा, जिस पर दोनों पदों के लिए आपत्तियां भेजा गया।
सरकार के संयुक्त सचिव पंचायत राज विभाग के पत्रांक 1543 दिनांक 19 अगस्त 2021 के द्वारा दक्षता/ लिखित परीक्षा का आयोजन एवं अन्य गतिविधियों हेतु निम्नवत समय सारणी निर्धारित है:-
1. लिखित/ दक्षता परीक्षा हेतु मेघा सूची का प्रकाशन:- जिला स्तर से प्रकाशन
2.लिखित/ दक्षता परीक्षा की तिथि की सूचना का प्रकाशन:- 23 अगस्त 2021
3.लिखित/ दक्षता परीक्षा की तैयारी यथा परीक्षा केंद्र का निर्धारण/ प्रवेश पत्र का वितरण/ परीक्षा के संचालन हेतु पदाधिकारियों कर्मियों की प्रतिनियुक्ति इत्यादि:- 24 अगस्त 2021 से 2 सितंबर 2021 तक
4.लिखित/ दक्षता परीक्षा का आयोजन:- 5 सितंबर 2021
5. लिखित/ दक्षता परीक्षा का परीक्षाफल का प्रकाशन:- 10 सितंबर 2021
6.जिला स्तरीय पैनल का प्रकाशन:-माह सितंबर 2021 तक
बैठक में उप विकास आयुक्त श्री अनिलसन लकड़ा ,जिला पंचायतीराज पदाधिकारी सह डीआरडीए निदेशक श्री जावेद अनवर इदरीसी,अनुमंडल पदाधिकारी श्री संजय पांडेय,जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी श्री अभय परासर,श्रीमती रानी झा,प्रधान सहायक श्री रामबिलास पंडित सहित अन्य उपस्थित थे।