उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) की अध्यक्षता में आज जिला अंतर्गत जिला समन्वय समिति एवं विभिन्न विभागों के द्वारा संचालित योजनाओं के प्रगति हेतु समीक्षा बैठक संपन्न।
बैठक में उपायुक्त ने बारी बारी से सभी विभागों में संचालित योजनाओं की ली जानकारी
बैठक में बोले उपायुक्त – सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ लक्षित वर्ग एवं लाभुक तक पहुंचाना सुनिश्चित करें, शिथिलता कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी, निष्ठापूर्वक अपना कार्य करें अधिकारी
आज दिनांक 14.09.2022 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) की अध्यक्षता में आज जिला समन्वय समिति एवं विभिन्न विभागों में संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन एवं प्रगति की समीक्षा हेतु बैठक आहूत किया गया।
बैठक में ग्रामीण विकास, कृषि, पशुपालन, शिक्षा, गव्य, भूमि संरक्षण, पीएचईडी, सांख्यिकी, उद्योग, सामाजिक सुरक्षा, खनन, डबल्यूसीडीसी, जेएसएलपीएस, जेटीडीएस, वन प्रमंडल, नियोजन, आपूर्ति, योजना, आईटीडीए, उत्पाद, भू अर्जन, समाज कल्याण, स्वास्थ्य सहित अन्य संबंधित विभागों में संचालित योजनाओं की समीक्षा बारी बारी से की गई।
*शत प्रतिशत जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने हेतु सभी अंचल अधिकारी को मिला निर्देश*
बैठक में शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को शत प्रतिशत जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने सभी अंचल अधिकारी को जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने में कोताही नहीं बरतने को कहा। बैठक में बताया गया कि स्कूल बैग एवं पुस्तकों का लगभग शत प्रतिशत वितरण किया जा चुका है। वहीं उपायुक्त द्वारा पोशाक वितरण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
*स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन को लेकर दिया गया निर्देश*
बैठक में उपायुक्त द्वारा सिविल सर्जन से पृच्छा की गई की दिव्यांगता प्रमाण पत्र में क्या स्थिति है? कितना कैंप लगा ही है एवं अब तक कितने लोगों को निर्गत किया गया है? की जानकारी ली गई एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। साथ ही इस दौरान उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को सभी योजनाओं का उचित क्रियान्वयन के साथ मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना में योग्य लाभुकों को बिना कठिनाई के आच्छादित करने हेतु निर्देश दिया गया।
*लंबित वादों को जल्द से जल्द निष्पादन करें*
बैठक के दौरान राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग की समीक्षा में विभिन्न राजस्व न्यायालय में लंबित वादों की स्थिति एवं आयोजित न्यायालय की समीक्षा की गई तथा लंबित वादों के अविलंब उचित निराकरण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
*ससमय लोगों को राशन उपलब्ध हो, इसे सुनिश्चित करें*
बैठक में आपूर्ति विभाग के समीक्षा के दौरान एनएफएसए के अंतर्गत राशन वितरण, सोना सोबरन धोती साड़ी योजना में वितरण की स्थिति, अवैध राशन कार्ड की छंटनी, ग्रीन कार्ड वितरण एवं पेट्रोल सब्सिडी योजना की समीक्षा की गई जिसमे जिला आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि एनएसएसए के तहत माह जुलाई, अगस्त एवं सितंबर का राशन वितरण हो रहा है। वहीं सोना सोबरन धोती साड़ी वितरण योजना का लाभ भी योग्य लाभुकों को दिया जा रहा है। साथ ही अवैध राशन कार्ड की जांच एवं छंटनी दोनो कार्य किए जा रहे हैं एवं लोगों को इसके लिए जागरूक भी किया जा रहा है। उपायुक्त ने निर्देश देते हुए कहा कि जिले में लोगों को समय पर राशन मिले, इसे सुनिश्चित करें।
*लाभुकों और पूर्ण योजनाओं से संबंधित प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश*
बैठक में उपायुक्त द्वारा परियोजना निदेशक से समेकित जनजाति विकास अभिकरण (आईटीडीए) अंतर्गत संचालित सभी योजनाओं की जानकारी ली गई एवं पृच्छा की गई कि योजनाओं में कितने एसटी, एससी एवं पिछड़ा वर्ग के लाभुकों को योजना का लाभ मिला है? एवं कितनी योजनाएं पूर्ण हुई है? इसका प्रतिवेदन उपलब्ध कराएं।
*ससमय बीज को वितरित करें, शिथिलता ना बरतें*
कृषि विभाग के समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने कहा कि लाभुक जमीन से जुड़े होते हैं। इस वर्ष बारिश ठीक से नहीं होने के कारण जिले में सुखाड़ की स्थिति बनी हुई है। लोगों को समय पर बीज उपलब्ध कराएं, इसमें शिथिलता ना बरतें। आप लोगों की लापरवाही को कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। कृषि विभाग से संचालित योजनाओं का व्यापक रूप से प्रचार प्रसार करें ताकि अधिक से अधिक लाभुकों को इससे आच्छादित किया जा सके। साथ ही उन्होंने केसीसी ऋण वितरण से संबंधित अद्यतन प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
*पशुधन योजना में अपेक्षित प्रगति लाने हेतु जिला पशुपालन पदाधिकारी को मिला आवश्यक दिशा निर्देश*
पशुपालन एवं गव्य विकास विभाग के समीक्षा के दौरान उन्होंने। मुख्यमंत्री पशुधन योजना के क्रियान्वयन की जानकारी ली गई। जिसमें लक्ष्य के विरुद्ध अपेक्षित प्रगति नहीं रहने पर उपायुक्त ने नाराजगी जताई। उन्होंने जिला पशुपालन पदाधिकारी को मुख्यमंत्री पशुधन योजना में निर्धारित लक्ष्य के प्राप्ति हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। वहीं मत्स्य पदाधिकारी को भी बैठक के दौरान सभी संचालित योजनाओं के उचित क्रियान्वयन को लेकर निर्देश दिया गया।
*योजनाओं का लाभ योग्य लाभकों तक तक ससमय पहुंचाएं*
बैठक के दौरान उपायुक्त द्वारा ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत फूलो झानो आशीर्वाद योजना की प्रगति, पलाश ब्रांड की स्थिति, अमृत सरोवर में निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध कितने नए तालाब बनाए गए हैं, इसकी समीक्षा, मनरेगा की प्रगति, मनरेगा अंतर्गत हर गांव में 5 योजनाओं के संचालन की स्थिति एवं पशु शेड निर्माण में निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध उपलब्धि सहित अन्य को लेकर समीक्षा किया गया एवं उचित क्रियान्वयन को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया साथ ही कहा की योजनाओं का लाभ ससमय योग्य लाभुकों तक पहुंचाएं।
*माह अगस्त तक 10214 जन्म का निबंधन तथा 1411 मृत्यु का निबंधन हुआ*
बैठक में जिला सांख्यिकी विभाग की समीक्षा के दौरान जन्म मृत्यु निबंधन एवं वर्षापात के बारे में उपायुक्त द्वारा पृच्छा किया गया जिसमे जिला सांख्यिकी पदाधिकारी ने बताया कि माह अगस्त तक 10214 जन्म का निबंधन तथा 1411 मृत्यु का निबंधन हुआ है। वहीं वर्षापात में जिले का सामान्य वर्षापात 247.60 मिलीमीटर है अपेक्षा 136.3 मिलीमीटर वर्षा हुआ है। जन्म मृत्यु निबंधन को लेकर उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
*जल जीवन मिशन अंतर्गत हर घर नल से जल योजना अतिमहत्वपूर्ण, ससमय पूर्ण करें*
बैठक में उपायुक्त द्वारा पेयजल एवं स्वास्थ्य विभाग के कार्यपालक अभियंता से जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल से जल योजना के तहत अब तक कितने घरों को जोड़ा जा चुका है। योजना पूर्ण करने की अवधि सहित इस योजना के आवश्यक पहलुओं पर बिंदुवार समीक्षा कर योजना को ससमय पूर्ण करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
*अन्य विभागों की हुई समीक्षा में दिया गया आवश्यक दिशा निर्देश*
वहीं समाज कल्याण विभाग के समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने संचालित योजनाओं का प्रचार प्रसार एवं निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध अपेक्षित प्रगति हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। वहीं सामाजिक सुरक्षा के अंतर्गत कंबल वितरण योजना की जानकारी ली, साथ ही उन्होंने कहा कि लाभुकों को समय पर पेंशन राशि का भुगतान सुनिश्चित करें।
वहीं उद्योग विभाग अंतर्गत पीएमईजीपी में बताया गया कि अब तक कुल 198 आवेदन प्राप्त हुए थे जिसमे में 30 आवेदन स्वीकृत हैं। उपायुक्त द्वारा शेष आवेदन के शीघ्र निष्पादन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
बैठक में श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग के अंतर्गत ई श्रम पोर्टल पर असंगठित मजदूरों के निबंधन की समीक्षा की।
बैठक में कार्मिक प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग के अंतर्गत उन्होंने लंबित विभिन्न प्रमाण पत्रों एवं अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति के स्थिति की भी समीक्षा कर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
वहीं इसके अतिरिक्त उपायुक्त द्वारा योजना, नियोजन, जेएसएलपीएस, जेटीडीएस, उत्पाद, भू अर्जन, खनन आदि विभागों की भी समीक्षा की गई एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
*इनकी रही उपस्थिति*
बैठक में उपरोक्त के आलावे उप विकास आयुक्त श्री अनिलसन लकड़ा, परियोजना निदेशक आईटीडीए श्री अभिषेक श्रीवास्तव, निदेशक डीआरडीए श्री जावेद अनवर इदरीसी, अनुमंडल पदाधिकारी श्री संजय पांडेय, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री अजय तिर्की, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री प्रधान माझी, जिला शिक्षा पदाधिकारी डॉ गोपाल कृष्ण झा, जिला योजना पदाधिकारी श्री पंकज कुमार तिवारी, जिला शिक्षा अधीक्षक श्री दीपक राम,जिला खेल पदाधिकारी श्री संतोष कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी सुश्री आकांक्षा कुमारी, जिला खनन पदाधिकारी श्री दिलीप कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला नियोजन पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी, एलडीएम सहित अन्य संबंधित सभी विभागों के पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।