उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) की अध्यक्षता में सीपीग्राम्स पोर्टल में लंबित शिकायतों के निष्पादन हेतु बैठक आहूत
विभिन्न विभागों के लंबित 17 शिकायतों के शीघ्र निष्पादन हेतु मिला निर्देश
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) की अध्यक्षता में केंद्रीकृत लोक शिकायत निवारण और निगरानी प्रणाली (CP GRAMS) में जिला अंतर्गत विभिन्न विभागों में लंबित शिकायतों के निष्पादन से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आहूत किया गया।
बैठक में सीपी ग्राम पोर्टल में जिले के विभिन्न विभागों यथा अनुमंडल कार्यालय, आपूर्ति, राजस्व, पुलिस, भूमि सुधार सहित अन्य संबंधित विभागों में लंबित विभागवार कुल प्राप्त, निष्पादित, प्रक्रियाधीन एवं लंबित मामलों की बारी बारी से समीक्षा किया एवं निष्पादन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया। वहीं बैठक में विभिन्न विभागों के कुल 17 लंबित शिकायतों का उपायुक्त ने समीक्षा किया एवं उसके निष्पादन हेतु संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
इस मौके पर वन प्रमंडल पदाधिकारी श्री बनकर अजिंक्य देवीदास, उप विकास आयुक्त श्री अनिलसन लकड़ा, परियोजना निदेशक आईटीडीए श्री अभिषेक श्रीवास्तव, अपर समाहर्ता श्री सुरेन्द्र कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी श्री संजय पांडेय, नोडल पदाधिकारी सीपी ग्राम्स सह जिला भू अर्जन पदाधिकारी, श्री अजय तिर्की, जिला खनन पदाधिकारी श्री दिलीप कुमार, एलडीएम सहित अन्य संबंधित विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे