*उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री फैज अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) के अध्यक्षता में मनरेगा/प्रधानमंत्री आवास योजना/14वें एवं 15वें वित्त आयोग तथा पंचायत निर्वाचन की तैयारी की समीक्षात्मक बैठक संपन्न; उपायुक्त द्वारा समीक्षा क्रम में आवश्यक दिशा निर्देश जारी*
*शून्य मास्टर रोल किसी भी हालत में ना हो अधिक से अधिक लोगों को रोजगार दे*
*मनरेगा कार्य में लारवाही किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी*
*जिला के सभी गांवों में 5-6 योजना संचालित करने का निर्देश दिया गया*
*अधिक से अधिक महिला श्रमिको को मनरेगा कार्यों में जोड़ने का निर्देश*
आज दिनांक 16 जुलाई 2021 को समाहरणालय सभाकक्ष में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री फैज अक अहमद मुमताज(भा.प्र.से.) के अध्यक्षता में जिला अंतर्गत संचालित विभिन्न विकास योजनाओं यथा मनरेगा/प्रधानमंत्री आवास योजना/14वें एवं 15वें वित्त आयोग सहित आगामी पंचायत निर्वाचन की तैयारियों को लेकर समीक्षात्मक बैठक आहूत किया गया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
*प्रखंडवार योजनाओं की हुई समीक्षा, मिले कई निर्देश*
उपायुक्त ने जिला के सभी प्रखंडवार मनरेगा कार्य की समीक्षा किया साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश दीया। उपायुक्त द्वारा कहा गया की कहा मनरेगा का उदेश्य रोजगार सृजन है और इस कार्य में थोड़ी सी भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही कहा की अधिक से अधिक श्रमिको को प्रत्येक दिन रोजगार उपलब्ध करावे। जिसमें महिला श्रमिकों की भागेदारी बढ़ाए ताकि महिला को रोजगार मिले और वे सशक्त बने। इस दौरान उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर शुन्य मास्टर रोल नहीं हो इसे सुनिश्चित संबंधित पदाधिकारी करेंगे। बैठक के दौरान उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को वैसे गांव जहां अबतक 5-6 योजना संचालित नहीं की जा रही है, वहां अविलंब योजना स्वीकृत कर कार्य आरंभ करने का निर्देश दिया।
उपायुक्त के द्वारा बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने का निर्देश दिया गया।
बैठक के दौरान उपायुक्त के द्वारा मनरेगा के तहत चयनित योजना के अनरूप योजना की स्वीकृत प्रदान कर योजना आरंभ करवाने की बात कही गई। वहीं मनरेगा से रोजगार सृजन करने समेत अन्य कई दिशा निर्देश दिए गए।
उपायुक्त द्वारा संबंधित पदाधिकारी को ऑर्गेनिक खाद बनाने हेतु का निर्देश दिया साथ ही कहा कि प्रत्येक प्रखंड के 2-2 पंचायत में नर्सरी लगावें, ताकि कम खर्च में हम लोग को यहां से ही वृक्षारोपण हेतु पौधे मिल जाए।
*जीआईएस आधारित कार्य योजना के आधार पर करें मनरेगा कार्य*
उपायुक्त ने बताया कि मनरेगा में अब पूरा काम जीआईएस आधारित कार्य योजना के साथ किया जाना है। जिसमें काम के नाम पर होने वाली फिजूलखर्ची और समय को बचाने के लिए जीएस कार्य योजना के तहत कार्य करें इसके लिए संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी को प्रशिक्षण भी दें।
*विभिन्न योजनाओं को तय समय में पूरा करने का लक्ष्य*
प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास प्लस योजना, बाबा साहब भीमराव अंबेडकर योजना को शत प्रतिशत पूर्ण करने का निर्देश दिया। वहीं उपायुक्त ने कहा कि जो लक्ष्य जिला को दिया गया है उसे ससमय पूर्ण करेंगे।
*पंचायत निर्वाचन से संबंधित हुई समीक्षा*
उपायुक्त द्वारा पंचायत निर्वाचन की तैयारियों का समीक्षा कर संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
*सामुदायिक पुस्तकालय के बेहतर संचालन हेतु अपने स्तर से करें प्रयास*
उपायुक्त द्वारा कहा गया कि जिला के सभी 118 पंचायत में पुस्तकालय का संचालन हो अच्छे से पुस्तकालय में बच्चे पढ़ें ताकि जिला के बच्चे में पढ़ाई करने हेतु मानसिकता बना रहे। इसके लिए संबंधित पदाधिकारी अपने स्तर से भी प्रयास करेंगे ताकि बच्चे अपने निकटवर्ती सामुदायिक पुस्तकालय में आकर पढ़ें।
*केसीसी ऋण योजनाओं का किसानों को मिले अधिकाधिक लाभ*
उपायुक्त द्वारा कहा गया की केसीसी ऋण योजना सरकार की अतिमहत्वाकांक्षी योजना है, जिसका लगातार पर्यवेक्षण एवं अनुश्रवण माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा किया जा रहा है, अतः इस हेतु त्वरित कार्रवाई करें। इसे अधिकाधिक लोगों को लाभान्वित करने हेतु किसानों को जागरूक करें। उन्होंने निर्देश दिया कि यह ध्यान रखा जाय कि कोरोना की इस विकट घड़ी में सभी किसानों को योजना का लाभ मिले एवं कोई भी किसान इससे वंचित न हो इस हेतु पीएम किसान के लाभ से छुटे हुए किसानो को भी केसीसी से आच्छादित किया जाय।
*इनकी रही उपस्थिति*
इस मौके पर उप विकास आयुक्त श्री अनिलसन लकड़ा, डीआरडीए निदेशक श्री जावेद अनवर इदरीसी, कोषागार पदाधिकारी श्री प्रधान मांझी, प्रखंड विकास पदाधिकारी जामताड़ा श्री जाहिर आलम, प्रखंड विकास पदाधिकारी नारायणपुर श्री प्रभाकर मिर्धा, प्रखंड विकास पदाधिकारी नाला श्री कौशल कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी फतेहपुर श्री मुकेश कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी करमाटांड श्री अजफर हसनैन, प्रखंड विकास पदाधिकारी कुंडहित श्रीमान मरांडी, परियोजना पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।