- घटना के बाद ट्रेलर के चालक और खलासी को गाड़ी से बाहर निकाला
राष्ट्र संवाद संवाददाता
सरायकेला : सरायकेला नगर पंचायत अंतर्गत राजबांध में बीती रात ओवरटेक करने के क्रम में एक ट्रेलर अनियंत्रित होकर पूर्व वार्ड पार्षद बलराम साहू के घर में घुसा गया. घटना के बाद ट्रेलर के चालक और खलासी दोनो को गाड़ी से बाहर निकाला गया. इस घटना में ड्राइवर और खलासी को मामूली चोटे आई हैं. घटना रविवार की देर रात करीब 1 बजे की बताई जा रही है. इधर दुर्घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए नगर पंचायत के निवर्तमान उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि सरायकेला- खरसावां केवल नाम मात्र का जिला रह गया है. यहां कहीं भी जिला स्तरीय कोई सुविधा नहीं है. जिले में आए दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही है लेकिन प्रशासन इसपर अंकुश लगाने में विफल हो रही है. उन्होंने कहा कि कल रात हुई सड़क दुर्घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. ऊपर वाले की कृपा रही की इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. लेकिन ये जरूरी नहीं कि हर बार कोई क्षति न हो. उन्होंने कहा कि पिछले कई वर्षों से सड़क दुर्घटनाओं में अपने परिजन और परिचितों की मौत देखने और सहने की हिम्मत खत्म हो गई है. प्रशासन द्वारा सड़क सुरक्षा समिति की बैठक के नाम पर केवल कोरम पूरा किया जा रहा है. सरायकेला स्थित राज्यकीय उच्च पथ काफी व्यस्त सड़क है जिसपर पूरे कोल्हान का लोड है. ऊपर से श्री सीमेंट कंपनी की हजारों गाड़ियां, लौह अयस्क की हजारों गाड़ियां एव अन्य उधोगो की हजारों गाड़ियों से प्रतिदिन कई लोग घायल और कई लोगों की जान जा रही है. मेरे द्वारा लगातार सरायकेला स्थित राजकीय उच्च मार्ग में वैकल्पिक व्यवस्था के तहत अस्थायी नो एंट्री एवं स्थायी समाधान हेतु रिंग रोड की मांग की जा रही है. उनकी शिकायत पर लोकायुक्त के निर्देश पर प्रशासन द्वारा लागू नो एंट्री केवल सरकारी दस्तावेज बनकर रह गई है. हमारी मांगों पर पहल करते हुए प्रशासन सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए गंभीरता से कार्य करें तभी भविष्य में जान माल की रक्षा हेतु सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे. चौधरी ने कहा कि प्रशासन अविलंब इसपर रोक लगाए अन्यथा क्षेत्र की जनता अपनों की जान- माल की सुरक्षा के लिए सड़क पर उतरने के लिए बाध्य होगी.