जिस पार्टी के नेता निशिकांत दुबे और बाबूलाल मरांडी जैसे हों, क्या वह पार्टी किसी भी दूसरे नेता पर आरोप लगा सकती है:सुप्रियो भट्टाचार्य
मुकेश रंजन
राजधानी रांची सहित पूरे राज्य में ईडी और केंद्रीय एजेंसियों के द्वारा की जा रही लगातार छापेमारी को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. जेएमएम के प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने बताया कि जिस प्रकार से ईडी और सीबीआई का शिकंजा कस राज्य की सरकारों पर नकेल कसने का काम किया जा रहा है, इससे भारत का लोकतंत्र खतरे में है
भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस पार्टी के नेता निशिकांत दुबे और बाबूलाल मरांडी जैसे हों, क्या वह पार्टी किसी भी दूसरे नेता पर आरोप लगा सकती है. उन्होंने इशारों में कहा कि निशिकांत दुबे और भारतीय जनता पार्टी के कई ऐसे नेता हैं, जो महिलाओं का सम्मान नहीं करते. इसके बावजूद भी दूसरी पार्टियों पर बेबुनियाद आरोप लगाने का काम करते हैं
जेएमएम के प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि जब तक पूरे मामले पर कांग्रेस पार्टी का नेतृत्व निर्णय नहीं लेता और पुलिस इन्वेस्टिगेशन पूरी नहीं होती है तब तक झारखंड मुक्ति मोर्चा पूरे मामले पर कुछ भी बयान जारी या फिर निर्णय नहीं ले सकता