जमशेदपुर के उलीडीह संकोसाई रोड नम्बर पांच में बच्चा चोर के शक में भीड़ ने एक युवक को बुरी तरह मारपीट कर घायल कर दिया. घायल युवक का नाम शोएब अंसारी है जो मानगो हयात नगर का रहने वाला बताया जा रहा है.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को एमजीएम अस्पताल पहुंचाया. जहां उसका इलाज चल रहा है. बताया जाता है कि युवक गाय लेकर जा रहा था उसके पीछे एक बच्चा भी लग गया.
स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि शोएब गाय के साथ बच्चे को बहला फुसलाकर ले जा रहा था. फिलहाल युवक का इलाज चल रहा है. पुलिस अभी कुछ भी नहीं बता रही है पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है