नई दिल्ली. वैश्विक महामारी के चलते ICC T20 वर्ल्ड कप स्थगित होने के बाद IPL 2020 को लेकर हो रही चर्चा अब ख़त्म हो गई है.भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने IPL 2020 का आयोजन का UAE में करने का फैसला लिया हैं. बोर्ड ने इस बात की इजाजत सरकार से मांगी है. इस बात की पुष्टि आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के चेयरमैन बृजेश पटेल ने मंगलवार को की.
आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के चेयरमैन के बृजेश पटेल ने बताया कि, ‘कोरोना वायरस के चलते स्थगित हुआ IPL 2020 अब यूएई में आयोजित होगा. हमने सरकार की मंजूरी के लिए आवेदन भेजा है. इस मीटिंग में आगे की प्लानिंग पर चर्चा करेंगे.’
इससे पहले आईपीएल इसी वर्ष के मार्च-मई में खेला जाना था लेकिन कोरोना महामारी के चलते ऐसा नहीं हो सका. कल ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने इस साल अक्तूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में होनेवाले T-20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट को अगले साल तक स्थगित कर दिया, जिसके कारण आईपीएल के आयोजन में समय मिल गया है.
महामारी के कारण देश में लॉकडाउन था, जिसके वजह से भारतीय खिलाड़ियों की प्रैक्टिस नहीं हुई है. ऐसे में टीमों की तैयारी करने के लिए कम से कम तीन से चार हप्ते का समय आवश्यक होगा. वहीं विदेशी खिलाड़ी सीधा अपने देशों से UAE पहुंचेगे.
कोरोना संकटकाल के दौरान लोगों ने घर से काम किया और यह काफी सफल भी रहा. इसी को ध्यान में रखते हुए संभावना है कि आईपीएल कमेंट्री घर से होगी. यह सुरक्षित और लागत को कम करने वाला विकल्प होगा.