मानगो पुल के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आकर सोनारी निवासी दो युवक की मौत
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर के साकची थाना अंतर्गत मानगो पुल के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आकर सोनारी निवासी दो युवक काल के गाल में समा गए. मृतको की पहचान सूबेदार प्रसाद और रोहित के रूप में हुई है. बताया जाता है कि दोनों डिमना में लोडिंग अनलोडिंग का काम करते थे. काम समाप्त कर अपनी बाइक से सोनारी लौट रहे थे. इसी दौरान मानगो पुल पर अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए. आनन- फानन में दोनों को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. इधर सूचना मिलते ही साकची थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई हैं.