अवैध बालू का परिवहन करते हुए दो ट्रैक्टर को प्रशासन द्वारा किया गया जप्त, ट्रैक्टर चालक मौके से हुआ फरार
राष्ट्र संवाद संवाददाता
अमन ओझा
सरायकेला खनन पदाधिकारी ज्योति शंकर सतपति के निर्देश पर आदित्यपुर और गम्हरिया में अवैध बालू का परिवहन करते हुए दो ट्रैक्टर को जप्त कर थाना को सुपुर्द कर दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार खनन पदाधिकारी को गुप्त सूचना मिली थी कि आदित्यपुर और गम्हरिया थाना क्षेत्रों में नदी घाटों से बालू की अवैध निकासी की जा रही है। तत्पश्चात मामले को गंभीरतापूर्वक लेते हुए खनन पदाधिकारी के निर्देश पर एक टीम गठित कर उक्त स्थल पर छापेमारी की गई।
छापामारी के क्रम में गम्हरिया स्थित धिराजगंज एवं आदित्यपुर स्थित साल्डीह बस्ती के समीप अवैध बालू लदा एक- एक ट्रैक्टर को जप्त कर थाना को सुपुर्द कर दिया गया हैं। वहीं विभाग की दबिश के बाद चालक ट्रैक्टर छोड़ फरार हो गया है।