डुमरा में अलग-अलग तालाब में डूबने से दो लोगों की मौत, गांव में पसरा सन्नाटा
कुंडहित/जामताड़ा: रविवार को कुंडहित प्रखंड के पालाजुड़ी पंचायत अंतर्गत डुमरा गॉंव में दो अलग-अलग घटनाओं में तालाब में डूबने से दो लोगों की मौत हो गयी है. पहली घटना में मृतक की पहचान डुमरा निवासी बासुदेव माजि उम्र 71 वर्ष के रूप में हुई है.। जहां रविवार की अहले सुबह तालाब में डूबने से 71 वर्षीय वासुदेव की मौत हो गयी. बताया जाता है कि वसुदेव शौच के लिए अहले सुबह तालाब गया था. इस बीच वह गहरे पानी में चला गया.
इसकी सूचना जैसे ही ग्रामीणों को मिली ग्रामीण तालाब पर पहुंचे और काफी प्रयास के बाद उसके शव को बाहर निकाला. बाहर निकालते ही देखा गया कि उसकी मौत हो चुकी थी. बताया जाता है कि 71 वर्षीय वासुदेव की मानसिक स्थिति खराब थी।.दूसरी घटना में मृतका मुक्ता नंदन उम्र 75 वर्ष के रूप में हुई है. जहां रविवार की देर शाम 75 वर्षीय मुक्ता नंदन की तालाब में डूबने से मौत हो गयी.
जानकारी के अनुसार मुक्ता रविवार की देर शाम को गांव के ही तालाब में शौच के लिए गयी थी. इस दौरान मिर्गी रोग उठ जाने के कारण वह तालाब में गिर गई और गहरे पानी में चली गयी. जिससे उसकी मौत हो गयी. परिजनों एवं ग्रामीणों के काफी खोजबीन के बाद सोमवार की सुबह मुक्ता नंदन की शव तालाब में तैरता हुआ पाया गया। फिलहाल एक ही दिन में तालाब में डूब कर दो लोगों की मौत की खबर पूरे प्रखंड क्षेत्र में जंगल में आग की तरह फैल रही है।
क्या कहते हैं अधिकारी
किसी भी ग्रामीण व मृतक के परिवार द्वारा इस मामले में थाना को सूचित नहीं किया गया है और ना ही परिवार द्वारा लिखित रूप से थाना में कहा गया है |
अरुण कुमार, एसआई ,प्रभारी थाना प्रभारी