दो दिवसीय रक्तदान शिविर में 70 यूनिट रक्तदान मानव कल्याण के लिए 150 पौधा दान पृथ्वी कल्याण के लिए
राष्ट्र संवाद संवाददाता
आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल श्याम सखा मंडल एवं जमशेदपुर ब्लड सेंटर के सहयोग से प्रथम दिन 15 अप्रैल को 60 यूनिट रक्तदान एवं 100 पौधा वितरण किया गया दूसरे दिन 16अप्रैल को
2 घंटे का रक्त दान शिविर में ईश्वर कोटि के मनुष्यों ने लगभग 10 यूनिट रक्तदान किया । 2 दिन में कुल 70 यूनिट रक्तदान किया।रक्तदाताओं को नई उड़ान के सुमन पांडे एवं ज्ञानरंजन श्रीवास्तव टाटा वर्कर्स यूनियन कमिटी मेंबर टेक्नोलॉजी सर्विसेज ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
सुनील आनंद का कहना है कि जितने भी रक्तदाता निस्वार्थ भाव से रक्तदान करते हैं वह सभी लोग ईश्वर कोटि के मनुष्य है कारण इस रक्तदान करने में रक्तदाता का किसी प्रकार का कोई भी स्वार्थ नहीं रहता परम पुरुष के बच्चे संस्कारगत कारणों से कष्ट भोग कर रहे बच्चों के कष्ट निदान के लिए रक्तदान करते हैं इसलिए इस तरह के मनुष्य को ईश्वर कोटि के मनुष्य कहा गया है। रक्तदान मानव कल्याण के लिए पौधा दान पृथ्वी कल्याण के लिए ।