जमशेदपुर: हथियार के साथ दो अपराधी गिरफ्तार, बड़ी वारदात की बना रहे थे योजना
जमशेदपुर के कदमा थाना पुलिस ने अपराध की योजना बनाते दो अपराधियों को हथियार के साथ धर दबोचा और सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस की गिरफ्त में आए अपराधियों में अंकुर सिंह और उदयभान सिंह शामिल है. इसकी जानकारी देते हुए एसएसपी कौशल किशोर ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि 18 मई को दिन के करीब 11:30 बजे सूचना मिली कि एलआईसी ग्राउंड में कुछ संदिग्ध हथियार के साथ घूम रहे हैं. सूचना के सत्यापन हेतु एक टीम का गठन किया गया. टीम के छापेमारी करते हुए दोनों को खदेड़ कर धर दबोचा. उनकी तलाशी लेने पर उनके पास से दो लोडेड देसी पिस्टल तीन जिंदा कारतूस और एक आईफोन बरामद किया गया. दोनों किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे. बताया कि अंकुर सिंह हत्या के आरोप में पूर्व में भी जेल जा चुका है और जेल से छूटने के बाद उदयभान सिंह के साथ शहर में दहशत फैलाने के उद्देश्य से घूम रहा था. दोनों को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.