एमजीएम अस्पताल परिसर में दो बाइक चोर रंगे हाथ गिरफ्तार
जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल परिसर में दो बाईक चोरों कों गृह रक्षा वाहिनी के जवानों ने रेंगे हाथों पकड़ लिया, दोनों ही चोर आदित्यपुर क्षेत्र के निवासी है
जिनका नाम दुर्गा महतो और प्रदीप महतो है, विगत कई दिनों से ये दोनों ही लगातार बाइक की चोरी एमजीएम अस्पताल के पार्किंग से कर रहे थे और अस्पताल में मौजूद गृह रक्षा वाहिनी के जवानों ने सीसीटिवी फुटेज से इन दोनों की पहचान कर रखी थी
और आज ज़ब ये दोनों फिर चोरी के मकसद से अस्पताल पहुंचे तो जवानों ने उन्हें पकड़ लिया,
इसके बाद साकची थाने कों इसकी सुचना दी गई, साकची थाना पुलिस ने दोनों ही चोरो कों अपने गिरफ्त में लेकर आगे की करवाई शुरू कर दी है.