अमेठी में चोरी की मोटरसाइकिल के साथ दो गिरफ्तार.
अमेठी।जिले की मुसाफिरखाना पुलिस ने चोरी के मामले में प्रकाश में आए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।आरोपियों के कब्जे से चोरी की एक बाइक बरामद हुई।गिरफ्तारी व बरामदगी कर पुलिस ने आवाश्यक कार्रवाई की।
पुलिस के मुताबिक जिले में अपराध के रोकथाम एवं अपराधियों के धर पकड़ के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत सोमवार को मुसाफिरखाना थाना के एसआई राजेश श्रीवास्तव व उनकी टीम ने चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर चोरी के एक मामले में प्रकाश में आये मोटरसाइकिल सवार दो अभियुक्त सुरजीत सरोज व बीरेन्द्र कुमार निवासीगण पूरब बेसारा को धरौली चौराहा के पास से समय करीब सवा बारह बजे दिन में गिरफ्तार किया।
पुलिस के द्वारा मोटरसाइकिल के कागजात मांगे जाने पर अभियुक्तगण कागजात नहीं दिखा सके।पुलिस की पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि उन दोनो ने इस मोटरसाइकिल को बीते 15 फरवरी की रात्रि में गांव के ही विनोद कुमार के घर से चोरी किया था। गिरफ्तारी व बरामदगी कर पुलिस ने आवाश्यक विधिक कार्यवाही की।