अमेठी में दहेज हत्या के दो आरोपी गिरफ्तार
राष्ट्र संवाद संवाददाता
अमेठी।जिले की थाना मुसाफिरखाना पुलिस ने शुक्रवार को दिन में दहेज हत्या में वांछित चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।आरोपियों की गिरफ्तारी कर पुलिस ने आवश्यक विधिक कार्रवाई की।
पुलिस के मुताबिक जिले मे अपराधियों के धर पकड़ के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत शुक्रवार को मुसाफिरखाना थाना के एसआई नसीर अहमद व उनकी टीम ने चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर दहेज हत्या व डीपी एक्ट में वांछित अभियुक्त राजमंगल व अभियुक्ता फूलमती को पटई के पुरवा के पास से समय करीब ग्यारह बजकर पचास मिनट पर दिन में गिरफ्तार किया गया।आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आवाश्यक विधिक कार्रवाई की।
अमेठी में तमंचा व कारतूस के साथ एक गिरफ्तार : जिले की रामगंज पुलिस ने एक तमंचा व एक जिन्दा कारतूस के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया।गिरफ्तारी व बरामदगी कर पुलिस ने आवाश्यक विधिक कार्रवाई की।
पुलिस के मुताबिक जिले में अपराधियों के धर पकड़ के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत शुक्रवार को रामगंज के एसआई जंग बहादुर यादव व उनकी टीम ने मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त नित्यानंद उर्फ पिन्टू दूबे को बैरघाट नदी पुल के पास से समय करीब सवा नौ बजे बजे दिन में गिरफ्तार किया।तलाशी से अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा व एक जिंदा कारतूस 12 बोर बरामद हुआ।गिरफ्तारी एवं बरामदगी कर पुलिस ने विधिक कार्यवाही की जा रही है।