जमशेदपुर के सोनारी निवासी प्रिया ठाकुर अपने देवर और सांस की प्रताड़ना से काफी परेशान है अपनी परेशानियों को लेकर प्रिया एसएसपी कार्यालय पहुंचकर एसएसपी को ज्ञापन देकर न्याय की गुहार लगाई
प्रिया के अनुसार प्रिया के देवर और सास लगातार उन्हें मानसिक और शारीरिक तौर पर प्रताड़ित कर रहे हैं, पति द्वारा विरोध किए जाने पर भी उनके देवर और सास को किसी तरह का कोई फर्क नहीं पड़ता मानसिक और शारीरिक तौर पर प्रताड़ना के बाद उनकी सास 2 लाख रुपये दहेज की मांग भी करती है इतना ही नहीं घर में उन्हें शौच करने भी नहीं दिया जाता है
दो माह की छोटी बच्ची के साथ किसी तरह से डरे सहमे वाह एक कमरे में अपना रात गुजारती है बावजूद इसके उसे कमरे में बंद कर दिया जाता है उन्होंने एसएसपी कार्यालय पहुंच अपनी सारी व्यथा एसएससी को सुनाई और न्याय की गुहार लगाई