मुखिया पद के लिए त्रिकोणीय संघर्ष सरपंच पद की उम्मीदवार मधुलता देवी के पक्ष में चुनावी हवा…रविवार को होगा मतदान
चंदन शर्मा
बेगूसराय के भवानंदपुर पंचायत परखंड में 12 दिसंबर यानि रविवार को होने वाले पंचायत चुनाव की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। यहां पंचायत चुनाव में मुखिया और सरपंच पद के लिए 8-8 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। सरपंच पद के लिए चुनाव मैदान में उतरी पूर्व मुखिया स्व. रामशरण राय की बहू, राष्ट्र संवाद के संपादक देवानंद सिंह की बहू व कलमकार कृष्णकुमार राय की पत्नी मधुलता देवी के पक्ष में चुनावी हवा दिख रही है। इस परिवार की सामाजिक पृष्ठभूमि को देखते हुए मधुलता देवी के पक्ष में रुझान स्पष्ट तौर पर दिख रहा है, क्योंकि एक तरफ मुखिया रहते हुए स्व. रामशरण राय ने क्षेत्र के विकास में काफी योगदान दिया था, वहीं राष्ट्र संवाद के संपादक देवानंद सिंह भी सामाजिक कार्यों में शुरू से ही रूचि लेते रहे हैं। वह कई सामाजिक सस्थाओं से भी जुड़े हुए हैं। वह और कृष्णकुमार राय पत्रकारिता के माध्यम से भी सामाजिक सरोकारों से हमेशा जुड़े रहते हैं। सरपंच पद की उम्मीदवार मधुलता देवी का चुनाव चिह्न स्टूल छाप है। चुनाव प्रचार के दौरान भी उन्हें लोगों का खूब समर्थन और प्यार मिला। इस पंचायत में 6200 मतदाता हैं। जो चुनाव मैदान में उतरे उम्मीदवारों के भविष्य का फैसला करेंगे। वही, पंचायत प्रतिनिधि राजो यादव के पक्ष में भी चुनावी ही चल रही है। रविवार को मतदान होना है, जबकि 14 दिसंबर को चुनाव परिणाम घोषित होंगे।
बहरहाल मतदाता का निर्णय भविष्य के गर्भ में है परंतु जो रुझान दिख रहा है वह मुखिया प्रत्याशी श्रीदेवी सरपंच प्रत्याशी मधुलता देवी और पंचायत प्रतिनिधि राजो यादव के पक्ष में दिख रहा है जबकि मुखिया पद के लिए त्रिकोणीय संघर्ष दिख रही है