मदरसा जामिया मिसबाह लिल बनात के प्रांगण में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर किया गया वृक्षारोपण !
संवाददाता/जामताड़ा
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जामताड़ा के धांधड़ा मदरसा जामिया मिसबाह लिल बनात परिसर में वृक्षारोपण किया गया। इस दौरान मदरसा के संचालक हाफिज नाजिर हुसैन एवं सभी स्टाफ ने संयुक्त रूप से वृक्षारोपण किया। इस मौके पर मदरसा संचालक हाफिज नाजिर हुसैन ने कहा कि पर्यावरण को संतुलित रखने के लिए और मानव जीवन को बचाने के लिए पेड़ पौधा लगाना अति आवश्यक है। यदि पेड़ पौधे नहीं रहेंगे तो पृथ्वी से मानव जीवन समाप्त हो जाएगा। उन्होंने कहा कि पेड़ पौधे कार्बन डाइऑक्साइड गैस लेते हैं और ऑक्सीजन छोड़ते हैं। जिसका ग्रहण मानव जाति किया करता है। पेड़ पौधे रहने से वर्षा अधिक होती है, यदि पेड़ पौधे नहीं रहेंगे तो वर्षा भी नहीं होगी। उन्होंने मदरसा के सभी कर्मियों को अपने अपने घरों में कम से कम पांच पांच पौधे लगाने की अपील की। इस अवसर पर मोलाना सद्दाम हुसैन शिक्षिका अनीसा नाज रशीदा खातून सहित अन्य उपस्थित थे !