टाटा स्टील गेट पर ट्रांसपोर्टरों का अनिश्चितकालीन धरना शुरू
कई बार टाटा समूह को सौहार्द पूर्ण माहौल में वार्ता के जरिए बीच का रास्ता निकालने का मौका दिया: धनंजय राय
अंततः टाटा स्टील और जमशेदपुर के स्थानीय ट्रांसपोर्टरों के बीच किराया बढ़ाने को जारी गतिरोध बेनतीजा रहा.
[su_youtube url=”https://youtu.be/dPBOH9u8QXc”]
जहां शनिवार से टाटा स्टील की माल ढुलाई करने में लगे लगभग 10 हजार स्थानीय ट्रांसपोर्टरों ने टाटा की माल ढुलाई छोड़ अनिश्चित काल के लिए हड़ताल पर चले गए हैं. जानकारी देते हुए जमशेदपुर ट्रक ट्रेलर एसोसिएशन की ओर से संरक्षक धनंजय राय ने बताया कि कई बार टाटा समूह को सौहार्द पूर्ण माहौल में वार्ता के जरिए बीच का रास्ता निकालने का मौका दिया, लेकिन टाटा प्रबंधन अपनी मनमानी पर अड़ा है. वैसे उन्होंने साफ कर दिया है, कि इस बार लड़ाई आर-पार की होगी. ट्रांसपोर्टरों ने बताया, कि जब 60 रुपए डीजल की कीमत थी उस वक्त भी वही किराया था, आज 95 रुपए है. आज भी वही किराया दिया जा रहा है. विदित रहे, कि स्थानीय ट्रांसपोर्टर टाटा स्टील की माल ढुलाई में लगे एजेंसी की मनमानी को लेकर लगातार आवाज बुलंद कर रहे हैं. इनका कहना है, कि एजेंसी द्वारा उन्हें उचित भाड़ा नहीं दिया जा रहा है, जबकि एजेंसी टाटा स्टील से बढ़ा हुआ किराया वसूल रही है. उन्होंने कंपनी से सीधे उन्हें आर्डर दिए जाने की मांग की है.