सामाजिक सुरक्षा योजनाओं पर प्रशिक्षण
राष्ट्र संवाद संवाददाता
सामाजिक सुरक्षा योजनाओं पर ग्राम सभा प्रतिनिधियों, पंचायत प्रतिनिधियों तथा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं का दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण समारोह संपन्न हुआ।
अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के सहयोग से ग्राम सशक्तिकरण परियोजना के तहत यूथ यूनिटी फॉर वॉलंटरी एक्शन (युवा) जमशेदपुर संस्था द्वारा राज्य और केंद्र सरकार द्वारा चलायी जा रही सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के विषय पर दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण समेकित जन विकास अभिकरण सुंदरनगर में आयोजित किया गया।
इस प्रशिक्षण में पोटका प्रखंड के अंतर्गत तीन पंचायत तेंतला, नारदा और टांगराईन के ग्राम सभा प्रतिनिधि, पंचायत प्रतिनिधि और स्वयं सहायता समूह की दीदियां शामिल थे। इस प्रशिक्षण में मनरेगा के
तहत योजना, NFSA के तहत राशन से सम्बंधित योजनाएं, केंद्र और राज्य द्वारा पेंशन से संबंधित योजनाओं के विषय में जानकारी दी गई तथा ऑनलाइन के माध्यम से हम इन योजनाओं का प्रगति, और अन्य जानकारी कैसे देखना है इत्यादि सब की भी जानकारी दी गई।