प्रशिक्षु बीडीओ नवनीत नमन ने भगवानपुर बीडीओ के रूप में किया पद भार ग्रहण
चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
भगवानपुर ,बेगूसराय :भगवानपुर बीडीओ मुकेश कुमार के प्रशिक्षण में चले जाने के कारण आज सोमवार को प्रशिक्षु बीडीओ नवनीत नमन ने भगवानपुर बीडीओ के रूप में अपना पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर उन्होंने ने कहा कि मैं भगवानपुर की जनता को पैर छू कर हाथ जोड़ कर प्रणाम करता हूं।भगवानपुर की धरती पर आकर मुझे बहुत अच्छा लगा ।आज पहला दिन है सभी चीजों को समझ कर बेहतर तरीके से काम करूंगा ।हमारी प्राथमिकता होगी की अधिक से अधिक जनसमस्याओं का समाधान हो । प्रखंड में बेहतर तरीके से काम काज हो। मौके पर प्रखंड के प्रधान सहायक तेजनराय सिंह ,प्रखंड नाजिर अमरजीत कुमार,प्रखंड सहायक अकील अहमद आदि उपस्थित थे।