‘ओह माय गॉड’ 2 का ट्रेलर हुआ रिलीज, पंकज त्रिपाठी का केस लड़ने में मदद करेंगे शिव के दूत
नई दिल्ली: अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी स्टारर फिल्म ‘ओह माय गॉड 2’ जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस फिल्म का जब से पहला पोस्टर सामने आया था, तब से ही फैंस इसे थिएटर में देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।
ये परेश रावल स्टारर साल 2012 में रिलीज हुई फिल्म का सीक्वल है। बीते मंगलवार को मेकर्स ने फिल्म के ट्रेलर रिलीज की घोषणा की थी। अब फाइनली अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी स्टारर सोशल ड्रामा ‘ओह माय गॉड-2’ का ट्रेलर ऑडियंस के सामने आ चुका है।
इस ट्रेलर को देखने के बाद आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे।