रॉयल एनफील्ड शोरूम के पास दर्दनाक सड़क हादसा,मौके पर एक की मौत
राष्ट्र संवाद संवाददाता
मानगो डिमना रोड स्थित रॉयल एनफील्ड शोरूम के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक स्प्लेंडर बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसा तब हुआ जब एक हाईवा ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। घटना के तुरंत बाद, पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और शव की पहचान करने की कोशिश की। पुलिस ने बताया कि घटना के कारणों की जांच की जा रही है, और मौके पर मौजूद लोगों ने आरोपी हाईवा ड्राइवर को पकड़ लिया है।
इस हादसे ने स्थानीय लोगों में गहरा आक्रोश और दुख पैदा किया है। पुलिस ने हाईवा ट्रक और उसके ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।